पर्स छीनने का आरोपित गिरफ्तार, जेल से आया हुआ था जमानत पर

सीआइए टू ने 13 अगस्त को मग्गो अस्पताल के पास पैदल जा रही महिला के हाथ से पर्स छीनने का आरोपित बैंक कालोनी स्थित गोल्डन पुरी निवासी नितिन उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सीआइए टू के प्रभारी इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि आरोपित पर पहले भी चार मामले दर्ज हैं। आरोपित करीब सात महीने पहले जेल से जमानत पर आया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 07:43 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 07:43 AM (IST)
पर्स छीनने का आरोपित गिरफ्तार, जेल से आया हुआ था जमानत पर
पर्स छीनने का आरोपित गिरफ्तार, जेल से आया हुआ था जमानत पर

जागरण संवाददाता, जगाधरी

सीआइए टू ने 13 अगस्त को मग्गो अस्पताल के पास पैदल जा रही महिला के हाथ से पर्स छीनने का आरोपित बैंक कालोनी स्थित गोल्डन पुरी निवासी नितिन उर्फ बाबा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। सीआइए टू के प्रभारी इंचार्ज महरूफ अली ने बताया कि आरोपित पर पहले भी चार मामले दर्ज हैं। आरोपित करीब सात महीने पहले जेल से जमानत पर आया था।

थापर कालोनी निवासी कामिनी कौशल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 13 अगस्त शाम करीब छह बजे वह सहेली प्रीती के साथ घर से सैर करने के लिए निकली थी। सैर करते हुए जब वह मग्गो अस्पताल के सामने पहुंचीं तो पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उनके नजदीक आकर आरोपियों ने बाइक की गति को कम किया। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसके हाथ से किट (छोटा पर्स) झपट लिया। इसके बाद आरोपित युवक बाइक की तेज गति कर संतपुरा गुरुद्वारा से पहले मग्गो अस्पताल के साथ वाली गली से फरार हो गए। उसकी किट में मोबाइल, आधार कार्ड, घर की चाबी व अन्य सामान था। शोर मचाने पर कुछ लोगों ने आरोपियों को पीछा किया। इस दौरान लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि एक युवक बाइक पर फरार हो गया। इस दौरान लोगों ने पकड़े गए युवक की धुनाई भी की थी। इसके बाद आरोपित युवक लोगों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। अब सूचना के आधार पर हुडा सेक्टर 18 से उसको गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी