धार्मिक कार्यक्रम पर एडिटिग कर अश्लील वीडियो डालने का आरोपित गिरफ्तार

वाट्सएप ग्रुप में धार्मिक कार्यक्रम की एडिटिग कर अश्लील वीडियो डालने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:33 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:33 AM (IST)
धार्मिक कार्यक्रम पर एडिटिग कर अश्लील वीडियो डालने का आरोपित गिरफ्तार
धार्मिक कार्यक्रम पर एडिटिग कर अश्लील वीडियो डालने का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : वाट्सएप ग्रुप में धार्मिक कार्यक्रम की एडिटिग कर अश्लील वीडियो डाले जाने के मामले में आरोपित जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस मामले में ग्रुप एडमिन ने हिदू संगठनों से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। बूड़िया गेट चौकी इंचार्ज राजपाल ने बताया कि आरोपित जावेद को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। उससे पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि उसके पास यह वीडियो कहां से आया है। इस मामले में वाट्सएप ग्रुप एडमिनों को भी शामिल तफ्तीश किया जाएगा।

जय भवानी सेना के अध्यक्ष आदित्य रोहिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि बैड बायज के नाम से वाट्सएप ग्रुप बना हुआ है। जिसमें हमीदा के कुछ युवक एडमिन हैं। 29 मई को इस ग्रुप में जावेद नाम के युवक ने अश्लील वीडियो डाली थी। इस वीडियो पर धार्मिक कार्यक्रम की एडिटिग की गई है। यह जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए डाला गया था। इस बारे में जय भवानी सेना के सदस्यों को पता लगा, तो आरोपित जावेद को बातचीत करने के लिए हरियाणा इंजीनियरिग के पास संगठन के कार्यालय में बुलाया गया। यहां पर उसे समझाने की कोशिश की और इस वीडियो को डिलीट करने की बात कही। आरोप है कि आरोपित ने माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया था। इसके बाद मामले में शिकायत दी गई थी। मामले में कार्रवाई न होने पर जय भवानी सेना के पदाधिकारियों ने बूड़िया गेट चौकी में हंगामा किया था। इसके बाद ही मामले में केस दर्ज हुआ था। यह मामला काफी समय तक चर्चा का विषय बना हुआ था।

chat bot
आपका साथी