लूट की कोशिश में पकड़े गए दलजीत को देसी कट्टा देने वाला आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता यमुनानगर ज्वेलर से लूट करने की कोशिश में पकड़ा गया फरीदपुर निवासी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:25 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:25 AM (IST)
लूट की कोशिश में पकड़े गए दलजीत को देसी कट्टा देने वाला आरोपित गिरफ्तार
लूट की कोशिश में पकड़े गए दलजीत को देसी कट्टा देने वाला आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

ज्वेलर से लूट करने की कोशिश में पकड़ा गया फरीदपुर निवासी दलजीत सिंह को अपने दोस्त सौरभ से देसी कट्टा लेकर आया था। पुलिस ने सौरभ को भी गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आरोपित दलजीत को पहले ही पुलिस ने जेल भेज दिया था।

जगाधरी की सरस्वती कालोनी निवासी मुकेश कुमार की पाबनी के अड्डे पर भोला ज्वेलर के नाम से दुकान है। 23 जनवरी की शाम को उनकी दुकान पर कपड़े से मुंह ढके बदमाश पहुंचा। उसने देसी कट्टा दिखाया और मुकेश कुमार से जेवरात लूटने की कोशिश की। मुकेश ने हिम्मत दिखाते हुए उससे देसी कट्टा छीन लिया और उसे पकड़ लिया। थाना छप्पर प्रभारी राय सिंह ने बताया कि आरोपित दलजीत को दो दिन के रिमांड पर रखा गया था। रिमांड पूरा होने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। वारदात में प्रयोग किया गया देसी कट्टा आरोपित अपने दोस्त उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के डकरावर निवासी सौरभ से लेकर आया था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। ट्राली चोरी करने का आरोपित गिरफ्तार

लाकड़ गांव से ट्राली चोरी करने के आरोपित भिलपुरा निवासी साकिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में लाकड़ निवासी तरसेम ने शिकायत दी थी कि उन्होंने ट्राली शिव मंदिर के सामने खड़ी की थी। यहां से एक जनवरी को ट्राली चोरी कर ली गई। जब तलाश की, तो पता लगा कि यह ट्राली भिलपुरा निवासी अहसान व साकिर ने चोरी की है। पुलिस ने केस दर्ज किया था। डेयरी संचालक के मकान का ताला तोड़कर जेवरात चोरी

परिवार के रिश्तेदारी में गए डेयरी संचालक सुनील कुमार के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी का पता उस समय लगा, जब पड़ोसियों ने ताले टूटे देखे। मामले की पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर केस दर्ज किया। कैंप निवासी सुनील कुमार ने बताया कि 25 जनवरी को वह परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अपनी ससुराल में गया हुआ था। इस दौरान उन्हें पता लगा कि किसी ने मकान में चोरी कर ली है। जब वह यहां पहुंचे, तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से करीब पांच लाख रुपये के जेवरात चोरी थे। सुनील ने बताया कि ससुराल में शादी होनी है। उसके लिए यह जेवरात तैयार कराया था। कुछ जेवरात उनका था। उधर, ग्रीन विहार निवासी गुरजीत कौर ने बताया कि जागधौली में उनके मकान का ताला तोड़कर चोरों ने जेवरात व कपड़े चोरी कर लिए। पुलिस ने केस दर्ज किया।

chat bot
आपका साथी