चचेरे भाईयों पर मारपीट कर फायरिग करने का आरोपित गिरफ्तार

बाबैन क्षेत्र के चचेरे भाईयों पर देसी कट्टे से फायर किए जाने के मामले में पुलिस ने कांजनू निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में एक अन्य आरोपित निखिल गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले यह मामला बाबैन में दर्ज कराया गया था। बाद में वारदात स्थल रादौर थाना क्षेत्र का निकला। जिस पर रादौर थाना पुलिस ने दर्ज किया था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 05:18 AM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 03:03 PM (IST)
चचेरे भाईयों पर मारपीट कर फायरिग करने का आरोपित गिरफ्तार
चचेरे भाईयों पर मारपीट कर फायरिग करने का आरोपित गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रादौर : बाबैन क्षेत्र के चचेरे भाईयों पर देसी कट्टे से फायर किए जाने के मामले में पुलिस ने कांजनू निवासी मोहित को गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में एक अन्य आरोपित निखिल गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले यह मामला बाबैन में दर्ज कराया गया था। बाद में वारदात स्थल रादौर थाना क्षेत्र का निकला। जिस पर रादौर थाना पुलिस ने दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़तौली निवासी दीपक ने बताया था कि 31 अगस्त की शाम वह बाइक पर गांव के सरकारी स्कूल के पास पहुंचा तो वहां उसके चाचा का लड़का विक्रम उर्फ मदन खड़ा था। विक्रम गांव में ही अपना नया मकान बना रहा है। विक्रम ने उसे कहा कि उसे बाबैन सीमेंट के पैसे देने के लिए जाना है। जिस पर वह बाबैन के लिए चल दिए। रास्ते में उन्होंने एक पेट्रोल पंप से बाइक में तेल ड़लवाया और फिर बाबैन के लिए चल दिए थे। बाबैन रोड पर कश्मीर सिंह के ट्यूबवेल के पास पहुंचे तो वहां पर दो युवक खड़े थे। उन्होंने दोनों को रोका और बाइक में पेट्रोल खत्म होने की बात कही। जैसे ही उन्होंने बाइक रोकी, तो आरोपितों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और देसी कट्टा निकालकर फायर किया। जिसमें गोली विक्रम की छाती में लगी थी। जब रादौर थाना पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तो कांजनू निवासी निखिल का नाम सामने आया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में उसके दूसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी