827 लोगों को लगाया कोरोना से बचाव का टीका

सनातन धर्म सभा सनातन धर्म शिक्षण संस्थान व अग्रवाल सभा जगाधरी की ओर से शिविर का आयोजन कर 827 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। शिविर का आयोजन एसडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया । इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:48 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:48 AM (IST)
827 लोगों को लगाया कोरोना से बचाव का टीका
827 लोगों को लगाया कोरोना से बचाव का टीका

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : सनातन धर्म सभा, सनातन धर्म शिक्षण संस्थान व अग्रवाल सभा जगाधरी की ओर से शिविर का आयोजन कर 827 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। शिविर का आयोजन एसडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया गया । इसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पिन्नी ,अग्रवाल सभा प्रधान मनोज गुप्ता ,एसडी पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल उषा शर्मा, अभिषेक मित्तल, प्रदीप मित्तल, भूपेंद्र सिंह ,अग्रवाल सभा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ललित गुप्ता व अन्य उपस्थित थे। जागरण संवाददाता, यमुनानगर : यदि कोई दुकानदार आक्सीटोसीन का इंजेक्शन बेचता हुआ या कोई पशुपालक अपने दुधारू पशुओं को यह इंजेक्शन लगाता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि आक्सीटोसीन का इंजेक्शन बेचना या दुधारू पशुओं को यह इंजेक्शन लगाना सरकार द्वारा प्रतिबंधित किया गया है। इस मौसम में दुधारू पशु प्राय: कम मात्रा में दूध देते हैं और पशुपालक दूध उतारने के लिए इस प्रतिबंधित आक्सीटोसीन इंजेक्शन का प्रयोग करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आक्सीटोसीन इंजेक्शन के प्रयोग से पशुओं के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है व आक्सीटोसीन इंजेक्शन लगे दुधारू पशु के दूध को प्रयोग करने से मानव स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि आक्सीटोसीन इंजेक्शन लगे दुधारू पशु का दूध पीने से मनुष्य के दिमाग पर सीधा कुप्रभाव पड़ता है और मनुष्य कई बीमारियों से भी ग्रसित हो जाता है। इस दौरान अनेक लोगों ने टीके की जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी