तीन साल बाद भी अधूरी 53 करोड़ की परियोजना, 70 फीसद काम हुआ

नगर निगम एरिया में सीवरेज लाइन बिछाए जाने की परियोजना तीन से अधूरी पड़ी है। इसकारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 07:42 AM (IST)
तीन साल बाद भी अधूरी 53 करोड़ की परियोजना, 70 फीसद काम हुआ
तीन साल बाद भी अधूरी 53 करोड़ की परियोजना, 70 फीसद काम हुआ

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : नगर निगम एरिया में सीवरेज लाइन बिछाए जाने की परियोजना तीन साल भी अधूरी है। निकासी की समस्या को दूर करने के लिए सितंबर-2018 में इसकी शुरुआत हुई थी। यह लाइन 97 किलोमीटर लंबी बिछाई जानी है और 53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। पूरे काम का टेंडर एक ही एजेंसी के पास है। अभी तक इसका 70 फीसद काम हो पाया है, जबकि मार्च-2020 में इसे पूरा करने का टारगेट था। ठेकेदार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि अमरूत योजना के तहत नगर निगम के अलग-अलग वार्डों में सीवरेज लाइन बिछाई जानी है। ताकि सीवरेज व्यवस्था में सुधार हो सके। जहां लाइन बिछाई , वहां भी परेशानी बढ़ी

सीवरेज लाइन बिछाने का ज्यादा काम उन कालोनियों में किया जा रहा है जिनको सीएम ने गत वर्ष नियमित किया था। इन कालोनियों में सीवर लाइन व पेयजल के लिए ट्यूबवेल लगाए जाने थे। पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवेल लगाने का काम लगभग पूरा हो गया, लेकिन पाइप लाइन जोड़ने का काम भी अभी पूरा नहीं हो पाया। जहां-जहां पाइप लाइन दबाई गई है, वहां भी परेशानी बढ़ गई है। सड़कों की साइडों में पाइप लाइन दबाकर पक्का नहीं किया गया। कहीं गड्ढों को बिना भरे ही छोड़ दिया गया तो कहीं सीवर का ढक्कन सड़क से ऊपर उठा हुआ है। ऐसी स्थिति में आवागमन के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक कई बार ले चुके बैठक

शहर में चल रहे विकास कार्यों को समय पर पूरा किए जाने को लेकर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की कई बार बैठक ले चुके हैं। निर्देश दिए गए थे कि बारिश का सीजन शुरू होने से पहले निर्माणाधीन कार्यों को पूरा किया जाए। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ठेकेदारों ने अपनी मर्जी से काम किया। जिसके चलते अब बारिश के सीजन में परेशानी बढ़ गई हैं। ऐसी सड़कों की संख्या कम नहीं है जिन पर चलना मुश्किल हो गया है। क्षेत्र के लोग व्यवस्था को कोस रहे हैं। इन कालोनियों में बिछाई जाएगी सीवर लाइन

नगर निगम के बाडी माजरा, ताकपुर, शांति कालोनी, गधौली, दड़वा गांव, तेजली गांव, भगवानगढ़, ग्रीन विहार, विशाल कालोनी, गढ़ी बंजारा, बूड़िया, उधमगढ़, मानकपुर, तेजलीपुरा, जड़ोदी, रटौली गांव, खेड़ा गांव, वासुदेव कालोनी व गोविदपुरा सहित अन्य कई कालोनियों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। यह काम पूरा होने के बाद शहर में सीवरेज की व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी। निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 12 इंटीग्रेटिड पंपिग स्टेशन भी बनाए जाने की योजना है। काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए

वार्ड चार से पार्षद देवेंद्र कुमार, व वार्ड 18 से कुसुम रानी का कहना है कि सीवरेज लाइन दबाए जाने का काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए। साथ ही जिन सड़कों को उखाड़ा गया है, उनकी मरम्मत की जानी चाहिए ताकि आवागमन में दिक्कत न हो। यह बड़ा प्रोजेक्ट है, लेकिन एक ही एजेंसी के पास टेंडर होने के कारण समय पर पूरा नहीं हो पाया है। किसी तरह की दिक्कत है तो दूर करेंगे

नगर निगम एरिया में सीवरेज लाइन दबाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। गत दिनों रिव्यू किया गया था। उम्मीद है जल्दी ही यह काम पूरा हो जाएगा। हमारा प्रयास है कि हर वार्ड में बेहतरी से काम हो। यदि कहीं किसी तरह की दिक्कत है तो उसको दूर करवा दिया जाएगा।

अजय सिंह तोमर, कमिश्नर, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी