390 कोरोना संक्रमित मिले, पांच मरीजों ने तोड़ा दम

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:00 AM (IST)
390 कोरोना संक्रमित मिले, पांच मरीजों ने तोड़ा दम
390 कोरोना संक्रमित मिले, पांच मरीजों ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, यमुनानगर

कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को जिले में 390 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 176 मरीज ठीक हुए हैं। अब जिले में 1918 सक्रिय केस हैं। इनमें से 1569 मरीज होम आइसोलेशन में है। अब तक जिले में 14 हजार 482 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 14 हजार 482 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। इस समय जिले की पॉजिटिविटी दर 5.87 फीसद व रिकवरी दर 87 फीसद है। सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि जिले से दो लाख 83 हजार 333 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से दो लाख 61 हजार 607 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 3736 सैंपलों की रिपोर्ट लंबित है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बुधवार को पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें विजयनगर कालोनी निवासी 65 वर्षीय वृद्धा तेजली खेल परिसर में बने कोविड सेंटर में दाखिल थी। उसे कई अन्य बीमारियां भी थी। फर्कपुर निवासी 58 वर्षीय अधेड़ की स्वामी विवेकानंद अस्पताल में मौत हुई। वह कई दिनों से अस्पताल में दाखिल थे। बिलासपुर निवासी 55 वर्षीय अधेड़ की भी मौत हो गई। उन्हें भी कोरोना संक्रमण होने पर अस्पताल में दाखिल कराया गया था। ईएसआइ कोविड अस्पताल में दाखिल छोटी लाइन निवासी 62 वर्षीय वृद्धा की भी मौत हो गई। रेलवे बाजार निवासी 62 वर्षीय वृद्ध की ईएसआइ अस्पताल में मौत हो गई। उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

14 शवों का कोविड गाइडलाइन से संस्कार

स्वास्थ्य विभाग पांच मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि कर रहा है, लेकिन नगर निगम की टीम ने 14 शवों के कोविड गाइडलाइन के तहत संस्कार कराए। इनमें तीन दूसरे राज्यों से हैं। दिल्ली निवासी 50 वर्षीय महिला, घेसपुर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, गंगानगर निवासी 72 वर्षीय वृद्धा, प्रेमनगर कालोनी 55 वर्षीय अधेड़, रामपुरा कालोनी निवासी 82 वर्षीय वृद्ध, हमीदा निवासी 65 वर्षीय वृद्ध का कोविड गाइडलाइन से संस्कार हुआ। इसके अलावा उत्तराखंड की बलवंत राय कालोनी निवासी 71 वर्षीय व 75 वर्षीय वृद्धों और पानीपत निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की भी मौत हुई। उनका भी यही के श्मसान घाट में कोविड गाइडलाइन के तहत संस्कार किया गया।

chat bot
आपका साथी