20 परिवारों को मिलेगा अपना आशियाना, पीएम आवास योजना के तहत मिली स्वीकृति

नगर निगम द्वारा शहर के 20 गरीब परिवारों का आशियाना बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को मंगलवार को मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्वीकृति पत्र दिए गए। योजना के तहत इन परिवारों को तीन किस्तों में मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 05:27 PM (IST)
20 परिवारों को मिलेगा अपना आशियाना, पीएम आवास योजना के तहत मिली स्वीकृति
20 परिवारों को मिलेगा अपना आशियाना, पीएम आवास योजना के तहत मिली स्वीकृति

फोटो : 16

जागरण संवाददाता, यमुनानगर :

नगर निगम द्वारा शहर के 20 गरीब परिवारों का आशियाना बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को मंगलवार को मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने स्वीकृति पत्र दिए गए। योजना के तहत इन परिवारों को तीन किस्तों में मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की राशि दी जाएगी। अगस्त माह में भी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नगर निगम एरिया के 1537 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र (सेंक्शन लेटर) जारी किए गए थे।

मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत खाली प्लाट में मकान बनाने वाले लाभार्थी को तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये की राशि दी जाती है। पहली किस्त एक लाख, दूसरी किस्त एक लाख व तीसरी किस्त 50 हजार रुपये की होती है। इसके अलावा जिन आवेदकों के मकान की छत कच्ची है या उसमें वृद्धि करना चाहता है तो ऐसे आवेदकों को योजना के तहत 1.50 लाख रुपये मिलते है। इसमें पहली किस्त 60 हजार, दूसरी किस्त 60 हजार व तीसरी किस्त 30 हजार रुपये की होती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत मंगलवार को वार्ड नंबर 10 से 18 के 20 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए। इस दौरान राजकुमार, कलिता देवी, नजीम, जुलफान, सायदा बेगम, बलविद्र कौर, रामेश्वर, जुमिया, इकरार, राधा, नसीमा, केला देवी, साहब सिंह, डेरा सिंह, जोगिद्र, श्रीपाल, शकुंतला, इसरो देवी, माया राम व बलदेव को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। मौके पर चीफ इंजीनियर अशोक राठी, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, विनोद नेहरा, सीपीओ नवीन कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी