17 हजार 447 परीक्षार्थियों ने दी सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा महिला व पुरुष सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा रविवार को हुई। जिले में 59 केंद्रों पर परीक्षा हुई। दोनों पारियों में 27 हजार 225 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 15 हजार 834 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पारी में 18 हजार 850 पुरुष परीक्षार्थी पंजीकृत थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:11 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:11 AM (IST)
17 हजार 447 परीक्षार्थियों ने दी सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा
17 हजार 447 परीक्षार्थियों ने दी सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा महिला व पुरुष सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा रविवार को हुई। जिले में 59 केंद्रों पर परीक्षा हुई। दोनों पारियों में 27 हजार 225 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 15 हजार 834 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पारी में 18 हजार 850 पुरुष परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 12 हजार 177 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं दूसरी पारी में 8375 महिला परीक्षार्थी पंजीकृत थी। इनमें से पांच हजार 270 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। एसडीएम जगाधरी सुशील कुमार ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। 60 फीसद परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

पहले सत्र की परीक्षा सुबह नौ बजे से शुरू हुई। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी रात को ही यहां पर पहुंच गए थे। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। प्रत्येक परीक्षार्थी की गेट पर ही चेकिग व वीडियोग्राफी हुई। इसके बाद बायोमीट्रिक लगवाई गई। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई थी। इसके साथ ही केंद्रों के आसपास की फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रखने के आदेश दिए गए थे। सिखों के धार्मिक आस्था के प्रतीक कृपाण को छोड़कर अन्य कोई भी वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं दी गई थी। महिला परीक्षार्थियों को केवल मंगलसूत्र पहनकर आने की छूट दी गई थी। रबर बैंड निकालने पर बहस

डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर कर्मचारी महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र को छोड़कर कोई भी अन्य जेवरात व रबर बैंड तक न पहनकर आने की हिदायत दे रहे थे। इसी दौरान एक महिला परीक्षार्थी ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि रबर बैंड के बिना बाल खुले रहते हैं। जिससे दिक्कत होती है। प्रवेश पत्र में भी गाइडलाइन में रबर बैंड के प्रतिबंधित होने की बात नहीं लिखी है। इसलिए रबर बैंड पहनकर आने की अनुमति दी जाए। हालांकि उन्हें कर्मचारी ने इंकार कर दिया। काफी बहस के बाद परीक्षार्थी को रबर बैंड भी उतारना पड़ा। एमएलएन स्कूल से कमीशन कापी ले गया परीक्षार्थी

एमएलएन स्कूल सरोजनी कालोनी में बने केंद्र से सुबह की पारी में एक परीक्षार्थी कमीशन की कापी ले गया। पानीपत निवासी राहुल ने परीक्षा खत्म होने के बाद ओरिजनल कापी जमा करा दी थी। एक अन्य कमीशन की कापी भी जमा करानी होती है। जिसे वह गलती से ले गया। इस मामले में अधीक्षक की ओर से पुलिस को सूचना दे दी गई है। डीसी व एसपी ने किया दौरा

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए डीसी पार्थ गुप्ता व एसपी कमलदीप गोयल ने निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे के कंट्रोल रूम, जैमरों के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।ड्यूटी पर तैनात केंद्र अधीक्षक से परीक्षा के बारे में जानकारी ली और यहां पर की गई व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान वह विश्व भारती पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद कालेज आफ एजुकेशन, संत थामस स्कूल जगाधरी, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी, एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी, संत निश्चल सिंह पब्लिक स्कूल, एमएलएन पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल में व्यवस्थाओं की जांच की।

chat bot
आपका साथी