14 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त

डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 06:17 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 06:17 AM (IST)
14 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त
14 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से मुक्त

जागरण संवाददाता, यमुनानगर : डीसी मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन के आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज होने के 14 दिन बाद ही संबंधित क्षेत्र एवं कालोनी से कंटेनमेंट जोन हटाया जाता है। यह शर्त पूरी करने वाले जिले के 14 क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित किया गया है। इनमें मकान नंबर बी-9 1081 विष्णुनगर, 2281 विश्वकर्मा कालोनी जगाधरी, 73 पृथ्वीनगर फर्कपुर, 643 दुर्गा गार्डन, 165 माडल टाउन, 546 माडल कालोनी, गांव कालापुर ब्लाक सरस्वतीनगर, कपालमोचन बिलासपुर, 3-17 धर्मपुर जगाधरी, 46 लेबर कालोनी यमुनानगर, मंडेबर, सरस्वतीनगर, पुलिस लाइन जगाधरी तथा गांव मंधार को मुक्त कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी