134ए ने खोली निजी स्कूलों की पोल, 5346 में से 2053 बच्चे फेल

134 न् श्रश्चद्गठ्ठद्गस्त्र श्चह्मद्ब1ड्डह्लद्ग ह्यष्द्धश्रश्रद्यह्य श्चश्रद्यद्य

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 10:06 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 10:06 AM (IST)
134ए ने खोली निजी स्कूलों की पोल, 5346 में से 2053 बच्चे फेल
134ए ने खोली निजी स्कूलों की पोल, 5346 में से 2053 बच्चे फेल

जागरण संवाददाता, यमुनानगर: 134ए के तहत 14 अप्रैल को हुए टेस्ट का परिणाम शुक्रवार को आया। परिणाम देखकर छात्रों के परिजनों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। जबकि लिस्ट में नाम नहीं आने पर बाकी के चेहरे उदास दिखे। 134ए के परीक्षा परिणामों ने प्राइवेट स्कूलों में होने वाली पढ़ाई की भी पोल खोल दी। 5346 में से 2053 बच्चे फेल हो गए। इससे पता चलता है कि प्राइवेट स्कूलों को केवल हर माह अपनी मोटी फीस से मतलब है। पढ़ाई तो बच्चों को कराई ही नहीं जाती। परिणाम देखने के बाद जब अभिभावक लौट रहे थे तो वो प्राइवेट स्कूलों को ऐसे ही कोस रहे थे। उल्लेखनीय है कि जिले में 134ए के लिए विभिन्न स्कूलों में 5006 सीटें हैं। अब परीक्षा में अधिकतर बच्चों के फेल हो जाने के कारण अधिकतर सीटें खाली रहेंगी। 55 फीसद अंकों वाले को मिलेगा दाखिला

शिक्षा विभाग ने शर्त रखी थी कि टेस्ट में जो विद्यार्थी 55 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त करेगा उसे ही अपनी पसंद के स्कूल में दाखिला दिया जाएगा। जिला के सभी छह ब्लॉक में 5346 विद्यार्थियों ने 134ए के तहत आवेदन किया था। शनिवार को जो परिणाम जारी किया गया उसके अनुसार 3293 छात्रों ने 55 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 2053 छात्रों को दाखिला नहीं मिलेगा। विभाग ने बृहस्पतिवार देररात को ही परिणाम जारी कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह सभी बीईओ कार्यालयों में इसकी लिस्ट लगा दी गई। परिणाम देखने के लिए कार्यालयों में हुजूम उमड़ पड़ा। कई पास तो हुए, लेकिन लिस्ट में नाम नहीं

शिक्षा विभाग ने परिणाम तो जारी कर दिया, लेकिन इसमें खामियां भी रही। कई छात्र तो ऐसे भी हैं जिन्हें पास तो दिखाया जा रहा है, लेकिन बीईओ कार्यालय की ओर से जारी लिस्ट में उनका नाम ही नहीं है। ऐसे अभिभावक बीईओ कार्यालयों में चक्कर लगाते रहे। गांधी नगर के रामकुमार ने बताया कि उसके बेटे ने सातवीं में 80 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन नंबर डालने पर तो नाम आता है, लेकिन बीईओ जगाधरी ने जो लिस्ट लगाई है उसमें बच्चे का नाम नहीं है। बताया जा रहा है कि ये परेशानी उन अभिभावकों के साथ हो रही है जिन्होंने शुरुआती दौर में गलत वेबसाइट पर आवेदन कर दिया था। अब इनके केस दोबारा जांच के लिए भेजे जाएंगे।

ब्लॉक अनुसार पास व फेल छात्रों की स्थिति

ब्लॉक पास फेल

जगाधरी 1912 1207

छछरौली 161 174

सरस्वती नगर 506 256

रादौर 357 178

साढौरा 163 138

बिलासपुर 193 100 नोट : यह आंकड़ा शिक्षा विभाग की वेबसाइट से लिया गया है।

23 को अलॉट होंगे स्कूल

ड्रा के आधार पर छात्रों को स्कूल में दाखिला मिलना था, लेकिन शुक्रवार को ऐसा नहीं हुआ। निदेशक ने शुक्रवार शाम को सभी डीईओ और डीईईओ को पत्र जारी कर कहा कि स्कूल की अलॉटमेंट अब 23 अप्रैल को होगी। जिस स्कूल में छात्रों को दाखिला मिलेगा उसका मैसेज अभिभावकों के मोबाइल पर आएगा। कंप्यूटर सेंटर से इस मैसेज का प्रिट निकलवा कर बीईओ कार्यालय में ले जाना होगा। कम हुआ दाखिले का समय

पहले शेड्यूल के अनुसार 22 से 25 अप्रैल तक दाखिले होने थे। अब विभाग 23 अप्रैल को स्कूल अलॉट करेगा। जिससे साफ है कि दाखिले 22 व 23 की बजाय 24 अप्रैल से शुरू होंगे। दाखिले की अंतिम तारीख 25 अप्रैल ही रहेगी। 23 के बाद शुरू होंगे दाखिले: जयसिंह

बीईओ जगाधरी जयसिंह जुल्का का कहना है जिस स्कूल में दाखिला मिलेगा उसका मैसेज 23 अप्रैल को मोबाइल पर आएगा। दाखिले इसके बाद ही शुरू होंगे। दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ाने के अभी कोई आदेश नहीं है। जो बच्चे पास हैं और उनके नाम लिस्ट में नहीं है उनके केस मुख्यालय में भेजे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी