करवाचौथ पर पत्नियां उपवास रखकर लेंगी हेलमेट लगाने का वचन

फोटो - 2 - पतियों से सीट बेल्ट पहनने और सुरक्षा नियमों के पालन का वचन लेंगी - शहर की सामाजिक संस्था चला रही हैं यातायात सुरक्षा अभियान - दस हजार से ज्यादा महिलाओं ने आनलाइन जुड़कर लिया संकल्प

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:38 PM (IST)
करवाचौथ पर पत्नियां उपवास रखकर लेंगी हेलमेट लगाने का वचन
करवाचौथ पर पत्नियां उपवास रखकर लेंगी हेलमेट लगाने का वचन

डीपी आर्य, सोनीपत :

सामाजिक संगठनों ने पतियों की लंबी आयु के लिए करवाचौथ को अलग अंदाज में मनाने की तैयारी की हैं। समाजसेवा करने वाले सड़क सुरक्षा संगठन और बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने वाले डिजिटल द्रोणाचार्य ने इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू किया है। आनलाइन शुरू किए गए इस अभियान में अब तक 10 हजार से ज्यादा महिलाएं जुड़ चुकी हैं। अभियान में महिलाओं को प्रेरित किया जा रहा है कि वह उपवास रखने के दौरान पति से यातायात सुरक्षा के नियमों को पालन करने का वचन जरूर लें। पतियों की आयु लंबी करने का यह सबसे व्यावहारिक तरीका है।

पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा जाता है। कई संगठनों ने करवाचौथ को नए रूप में मनाने को अभियान शुरू किया है। संगठनों का तर्क है कि इस अभियान से वास्तव में आयु बढ़ेगी और पूरे परिवार का सफर सुरक्षित होगा। प्रदेश में सड़क सुरक्षा पर काम करने वाली संस्था सड़क सुरक्षा संगठन और बच्चों की शिक्षा को समर्पित संगठन डिजिटल द्रोणाचार्य ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है। महिलाएं व्रत के दौरान अपने पतियों से हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट पहनने का वचन लेंगी। हादसों में रोजाना जा रही जान

सड़क दुर्घटना के मामले हर साल बढ़ते जा रहे हैं। जिले में हर महीने करीब 15 लोगों की मौत हादसों में हो रही है। अकेले जीटी रोड पर ही हर महीने चार-पांच लोग हादसों का शिकार हो जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि 80 प्रतिशत हादसे यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होते हैं। नियमों का पालन किया जाए तो इनकी जान बचाई जा सकती है। करवाचौथ के माध्यम से संगठनों की पहल यही है। इसलिए होते हैं हादसे

हादसों की जांच करने वाली कमेटी के प्रभारी परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा अधिकारी राजेश मलिक ने बताया कि ज्यादातर हादसों के लिए लापरवाही जिम्मेदार है। वाहन चालक जानते हैं कि ऐसा करने से हादसा हो सकता है, लेकिन सभी मानते हैं कि उनके साथ ऐसा नहीं होगा, और हादसा हो जाता है। साथ ही सीट बेल्ट न लगाना, हेलमेट का प्रयोग नहीं करना, ओवर लोडिग के साथ ही सड़कों पर दिए गए निर्देशों का पालन न करने के कारण भी लोग हादसों के शिकार होते हैं। यह लेंगी वचन

सड़क सुरक्षा संगठन के प्रभारी संदीप बत्रा ने अभियान चलाकर महिलाओं से अपने पति को हेलमेट भेंट करने की अपील की है। वहीं डिजिटल द्रोणाचार्य के प्रभारी आकाश शर्मा व गौरी कपूर ने महिलाओं से करवाचौथ का उपवास पूर्ण करते समय पतियों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, सीट बेल्ट और हेलमेट पहनने, नशा न करने का वचन लेने की अपील की है। सफर सुरक्षित होगा तो लोगों की लंबी आयु होगी। करवाचौथ परंपरागत रूप से मनाया जाने वाला पतियों की दीर्घायु को समर्पित त्योहार है। हमने इसको सड़क सुरक्षा से जोड़कर मनाने की पहल की है। लोगों का लगातार समर्थन मिल रहा है। अब तक 10 हजार से ज्यादा महिलाएं इसमें सहभागी हो चुकी हैं।

- गौरी कपूर, संस्थापक, डिजिटल द्रोणाचार्य

chat bot
आपका साथी