हत्यारोपित मिला कोरोना संक्रमित, पुलिस टीम क्वारंटाइन

ब्लाइंड मर्डर के आरोपित को गिरफ्तार करने वाली सीआइए-2 और राई थाने की टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:18 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:18 PM (IST)
हत्यारोपित मिला कोरोना संक्रमित, पुलिस टीम क्वारंटाइन
हत्यारोपित मिला कोरोना संक्रमित, पुलिस टीम क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, सोनीपत: ब्लाइंड मर्डर के आरोपित को गिरफ्तार करने वाली सीआइए-2 और राई थाने की टीम को क्वारंटाइन कर दिया गया है। दोनों टीमों में शामिल सभी 15 जवानों के कोरोना परीक्षण के लिए सैंपल लिए गए हैं। हत्यारोपित को न्यायालय में पेश कराने से पहले कराए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हत्यारोपित को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया है और पुलिस के जवानों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। सीआइए-2 व राई थाने को सैनिटाइज कराया गया है।

सीआइए-2 के उप निरीक्षक हरिओम सिंह ने बताया कि राई थानाक्षेत्र स्थित झाड़ियों में बोरे में बंद अज्ञात शव मिला था। मृतक का सिर कुचला होने से पहचान पाना मुश्किल था। जांच में पता चला कि मृतक का नाम पवनदास है। वह बिहार के हरना जिला बाका का रहने वाला है। वह कई साल से रोहतक में रह रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपित अभिषेक उर्फ बिटटू है। वह पगवारा जिला दुमका झारखण्ड का रहने वाला है। आजकल वह राणा पार्क शिरसपुर दिल्ली में रहता है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बताया कि आपसी झगड़े की रंजिश को लेकर अपने अन्य साथी के साथ मिलकर 25 मई की रात को रोहतक से बुलाकर पवनदास को शराब पिलाई गई थी। उसके बाद सिर में लोहे का पाइप मारकर उसकी हत्या कर शव को कूड़े के ढेर में डाल दिया था। सीआइए टीम आरोपित को राई थाने में भी लेकर गई थी। वहां पर जगह की पहचान कराने के बाद उससे थाने में पूछताछ की गई थी। अब आरोपित में कोरोना की पुष्टि होने के बाद राई थाने व सीआइए-2 के स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी