ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, विदेश से लौटे लोगों पर पैनी नजर

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विदेश से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। 25 नवंबर से पांच दिसंबर तब जिले में कुल 158 लोग विदेश से आ चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 07:45 PM (IST)
ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, विदेश से लौटे लोगों पर पैनी नजर
ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, विदेश से लौटे लोगों पर पैनी नजर

जागरण संवाददाता, सोनीपत : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। विदेश से आने वाले लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। 25 नवंबर से पांच दिसंबर तब जिले में कुल 158 लोग विदेश से आ चुके हैं। इनमें से 69 लोग अत्यधिक संक्रमण वाले देशों से आए हैं। उधर एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से भी लौटा है।

कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट से दहशत फैली हुई है, जिसके कारण लोग अपने देश लौट रहे हैं। जिले में 25 नवंबर से रविवार तक कुल 158 लोग विदेश से आए हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग विदेश से आए लोगों की सेहत को लेकर सतर्कता बरत रहा है। विदेश से आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। इनके स्वास्थ्य को लेकर अपडेट लिया जा रहा है। रविवार को जिले का एक व्यक्ति दक्षिण अफ्रीका से लौटा है लेकिन इसका स्वास्थ्य ठीक है, इसमें कोई लक्षण नहीं है। इसे भी होम क्वारंटाइन किया गया है। वैक्सीनेशन के लिए बार-बार कर रहे अपील

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उन लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहली या दूसरी डोज नहीं लगवाई है। वैक्सीनेशन की जिला नोडल अधिकारी डा. नीरज यादव ने बताया कि सोमवार को 6,211 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की डोज कोरोना से बचाने में सक्षम है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी चाहिए। डेंगू के तीन नए मरीज मिले

सोमवार को जिले में डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 954 हो गया है। डेंगू की जिला नोडल अधिकारी डा. अनविता कौशिक ने बताया कि अब डेंगू का मच्छर बढ़ती ठंड के साथ खत्म हो रहा है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या में भी कमी आ रही है लेकिन लोगों को इसके प्रति जागरूक रहना होगा। ओपीडी में उमड़ी मरीजों की भीड़

सोमवार को अस्पताल खुलते ही नागरिक अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लाइनें लग गईं। पंजीकरण काउंटर के बाद लोगों को डाक्टरों के कमरों के बाहर लाइन में लगना पड़ता है। सबसे अधिक मरीज फिजिशियन के कमरे के बाहर इलाज के इंतजार में थे। इसके साथ ही नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग और महिला रोग विशेषज्ञों के कमरों के बाहर लगी लाइनें लगी रही।

chat bot
आपका साथी