बार बाला के साथ गए एसआइ के बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा

शहर के आदर्श नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने रविवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसका भाई हरियाणा पुलिस में एसआइ थे। उनकी मौत हो चुकी है। उनका बेटा शनिवार की रात को एक युवती को साथ लेकर घर पर आया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST)
बार बाला के साथ गए एसआइ
के बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा
बार बाला के साथ गए एसआइ के बेटे ने रचा अपहरण का ड्रामा

जागरण संवाददाता, सोनीपत : बार में काम करने वाली युवती के साथ गायब हुए युवक ने स्वजन को खुद का अपहरण होने और जान का खतरा होने की झूठी सूचना देकर मोबाइल स्विच आफ कर लिया। पुलिस ने युवक के चाचा की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। युवक दिल्ली में युवती के साथ मिल गया है। पुलिस की जांच में अपहरण का मामला झूठा पाया गया है। युवक ने स्वजन को गुमराह करने के लिए झूठी सूचना दी थी।

शहर के आदर्श नगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने रविवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसका भाई हरियाणा पुलिस में एसआइ थे। उनकी मौत हो चुकी है। उनका बेटा शनिवार की रात को एक युवती को साथ लेकर घर पर आया था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह पंजाब की रहने वाली है और दिल्ली में कापसहेड़ा में एक बार में काम करती है। इस पर परिवार के लोगों ने नाराजगी जताई और उसको युवती को तत्काल वापस छोड़कर आने को कहा। वह युवती को अपनी कार में लेकर चला गया। उसके बाद रविवार को पूरे दिन वापस नहीं आया। दोपहर में उनके पास एक अन्य नंबर से उसने फोन किया। युवक ने परिवार के लोगों को बताया कि युवती ने उसका अपहरण कर लिया है। उसके बाद फोन स्विच आफ हो गया।

परिवार के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उन्होंने बताया कि युवक के पास डेढ़ लाख रुपये, आइ-20 कार और अन्य कीमती सामान है। पुलिस ने दिल्ली के मोबाइल नंबर की लोकेशन के आधार पर तलाश शुरू कराई तो वहां युवक उक्त युवती के साथ ही मिल गया। परिवार के लोगों और पुलिस ने उससे पूछताछ की, लेकिन अपहरण जैसा कोई मामला नहीं पाया गया।

..

एसआइ के बेटे ने परिवार के लोगों की नाराजगी से बचने के लिए अपहरण की झूठी सूचना दी थी। युवक उसके परिवार के लोगों के पास भेज दिया है। अपहरण का मामला झूठा पाया गया है। रिपोर्ट को कैंसिल करने को कहा गया है।

- इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, एसएचओ, थाना सेक्टर-27।

chat bot
आपका साथी