दो निहंगों के खून से सने कपड़े बरामद, तीन की तलाश में छापे

जागरण संवाददाता सोनीपत कुंडली बार्डर पर पंजाब के युवक लखबीर की हत्या के मामले में पुलि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:02 PM (IST)
दो निहंगों के खून से सने कपड़े बरामद, तीन की तलाश में छापे
दो निहंगों के खून से सने कपड़े बरामद, तीन की तलाश में छापे

जागरण संवाददाता, सोनीपत : कुंडली बार्डर पर पंजाब के युवक लखबीर की हत्या के मामले में पुलिस तीन अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस की तीन टीमों के साथ ही एसआइटी की दो टीम हत्यारोपितों की तलाश कर रही हैं। वहीं, हत्याकांड में शामिल दो अन्य निहंगों के खून से सने कपड़े पुलिस ने बरामद कर लिए। आरोपितों ने कपड़ों पर खून लग जाने के बाद उनको बार्डर पर ही एक टेंट में छिपा दिया था।

लखबीर की हत्या में चार निहंगों ने सरेंडर कर दिया था। इनमें से सरबजीत और नारायण सिंह ने हाथ-पैर काटकर उसकी हत्या करना स्वीकार किया था, जबकि दो अन्य निहंगों भगवंत सिंह व गोविद प्रीत पर उसको रस्सियों से बांधकर लटकाने का आरोप है। पुलिस ने मंगलवार को भगवंत सिंह और गोविद प्रीत की निशानदेही पर उनके हत्या के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए। दोनों ने अपने कपड़ों को घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर एक टेंट में छिपा दिया था। पुलिस ने मंगलवार शाम को उनके कपड़े टेंट से बरामद कर लिए। उन पर खून लगा है। इन कपड़ों को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा।

सरेंडर करने वाले निहंगों ने अपने तीन अन्य साथियों की जानकारी भी पुलिस को दी है। पुलिस की टीम ने उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस मामले पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हैं। एसआइटी की दो टीमों के साथ ही पुलिस की तीन टीम उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हैं।

वर्जन

पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य पुलिस के संज्ञान में आए हैं। मंगलवार को दो अन्य आरोपितों के वारदात के समय पहने हुए कपड़ों को पुलिस ने बरामद कर लिया है।

-जशनदीप सिंह रंधावा, पुलिस अधीक्षक, सोनीपत

chat bot
आपका साथी