संसोधित-निहंगों ने सीआरपीएफ जवान पर किया तलवार से हमला

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल निहंगों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बोल दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:38 PM (IST)
संसोधित-निहंगों ने सीआरपीएफ जवान पर किया तलवार से हमला
संसोधित-निहंगों ने सीआरपीएफ जवान पर किया तलवार से हमला

- आधी रात को ड्यूटी से लौटते समय रसोई ढाबे के पास किया हमला

-सीआरपीएफ के एएसआइ की शिकायत पर मामला दर्ज संवाद सहयोगी, राई (सोनीपत) : कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल निहंगों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला बोल दिया। एक जवान के सिर व पीठ पर तलवार से वार कर घायल कर दिया गया। ड्यूटी से लौट रहे जवानों ने निहंगों से सड़क पर खड़ी उनकी कार को थोड़ा साइड में करने को कहा था। सीआरपीएफ जवान पर हमला करके निहंग वहां से भाग गए। हमले की सूचना के बाद कुंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। सीआरपीएफ के एएसआइ ने पुलिस को निहंगों के हमला करने की शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कृषि कानूनों के विरोध में कुंडली बार्डर पर आंदोलन चल रहा है। इसमें काफी संख्या में निहंग भी शामिल हैं। वहां पर सुरक्षा के लिए पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ को भी तैनात किया गया है। शनिवार रात करीब दो बजे सीआरपीएफ के पांच-छह जवान अपनी ड्यूटी पूरी करके सरकारी वाहन से कैंप की ओर जा रहे थे। सीआरपीएफ के एएसआइ शंभू सिंह ने पुलिस को बताया कि जब उनका वाहन रसोई ढाबे के पास मोड़ पर पहुंचा तो वहां पर जाम लगा हुआ था। उन्होंने अपने साथी जवानों को उतरकर देखने को कहा। जवानों ने पाया कि आंदोलन में शामिल निहंगों की एक कार सड़क पर गलत तरीके से खड़ी थी। उससे वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी। उसके चलते मोड़ पर लंबा जाम लग गया था। इस पर जवानों ने निहंगों से कार को सड़क से हटाकर साइड में लगाने को कहा। इससे वहां मौजूद सात-आठ निहंग आक्रोशित हो गए। उन्होंने जवानों को गालियां देनी शुरू कर दीं। उनको समझाने का प्रयास किया गया। इस पर एक निहंग ने तलवार से जवान शाबिर अंसारी पर हमला बोल दिया। तलवार का पहला वार जवान की पीठ पर किया गया। दूसरा वार उसके सिर पर किया गया। तलवार लगने से जवान घायल हो गया, जबकि निहंग वहां से भाग निकले। घायल जवान को उपचार के लिए कंपनी के अस्पताल में ले जाया गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।

------

सीआरपीएफ के जवानों और निहंगों में विवाद हुआ है। इसकी जानकारी सीआरपीएफ की ओर से दी गई है। सीआरपीएफ के एक जवान को चोटें आई हैं। मामले की जांच की जा रही है। हमलावर निहंगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित निहंगों पर कार्रवाई की जाएगी।

- रवि कुमार, एसएचओ- थाना कुंडली।

------

निहंगों ने पहले भी किया है आम लोगों पर हमला कृषि कानूनों का विरोध करते-करते आंदोलनकारी अब कानून से भी ऊपर होने लगे हैं। कानून व्यवस्था के पालन को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों और आंदोलनकारी नेताओं के बीच कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन अपेक्षित नतीजा सामने नहीं आया है। सीआरपीएफ जवान से पहले भी निहंगों ने कई लोगों पर हमला कर दिया है। तीन महीने पहले कुंडली के बाइक सवार दो युवकों पर उस समय हमला कर दिया गया था, जब वह आंदोलन वाले क्षेत्र से होकर निकल रहे थे। इनमें से एक युवक का हाथ तलवार के वार से कट गया था। पिछले दिनों ही क्षेत्र के गांव सेरसा के पूर्व पंच जगवीर सिंह की कार पर हमला कर दिया गया था। उनको जमकर पीटा गया। उन्होंने दौड़कर एक दुकान में छिपकर जान बचाई थी।

chat bot
आपका साथी