छात्र को झांसा देकर खाते से उड़ाए 1.23 लाख रुपये

छात्र को झांसा देकर ठगों ने उसके खाते थे 1.23 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 06:20 PM (IST)
छात्र को झांसा देकर खाते से उड़ाए 1.23 लाख रुपये
छात्र को झांसा देकर खाते से उड़ाए 1.23 लाख रुपये

जागरण संवाददाता, सोनीपत : छात्र को झांसा देकर ठगों ने उसके खाते थे 1.23 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। छात्र ने अपना एटीएम बंद कराने के लिए पीएनबी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क किया था। उसके तत्काल बाद ठगों ने अपने मोबाइल से फोन करके छात्र को झांसे में लेकर जरूरी जानकारी जुटाई और खाते से रुपये निकाल लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अभी तक छात्र का मोबाइल ठगों ने हैक किया हुआ है।

धीरज सिंह ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह गढ़ी ब्राह्मणान का रहने वाला है। वह छात्र है और सेनेटरी इंस्पेक्टर का कोर्स कर रहा है। उसको अपना पीएनबी का एटीएम कार्ड बंद कराना था। इसके लिए सुबह को करीब नौ बजे पीएनबी के टोलफ्री नंबर पर संपर्क किया था। वहां पर ठीक से बात नहीं हो पा रही थीं। लगातार आवाज कट रही थी। इस पर उसने फोन काट दिया। कुछ ही देर में उसके पास एक मोबाइल नंबर से काल आई। वहां से बोलने वाले ने बताया कि वह पीएनबी के कंट्रोल रूम से बोल रहे हैं। आपको एटीएम बंद कराने के लिए कुछ जानकारी देनी होगी। उनकी मांगी गई जानकारी दे दी गई। उसके बाद मोबाइल पर एक लाख 23 हजार 300 रुपये ट्रांसफर किए जाने का मैसेज आया। इसकी जानकारी तत्काल बैंक और पुलिस को दी गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उसने बताया कि उसके पास नेट बैंकिग की सेवा सक्रिय नहीं थी। टोलफ्री नंबर से भी यही बताया गया था। उसके बावजूद रुपये आनलाइन ट्रांसफर होना, उसकी समझ में नहीं आ रहा है।

chat bot
आपका साथी