रणजीत बने बीपीएचओ गन्नौर के शहरी अध्यक्ष

भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाजेशन (बीपीएचओ) ने रणजीत प्रजापति को सर्वसम्मति से गन्नौर इकाई का शहरी अध्यक्ष बनाया है। कुम्हार धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश प्रजापति व जिला संरक्षक मास्टर ओमप्रकाश ने की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:11 AM (IST)
रणजीत बने बीपीएचओ गन्नौर के शहरी अध्यक्ष
रणजीत बने बीपीएचओ गन्नौर के शहरी अध्यक्ष

जासं, सोनीपत: भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाजेशन (बीपीएचओ) ने रणजीत प्रजापति को सर्वसम्मति से गन्नौर इकाई का शहरी अध्यक्ष बनाया है। कुम्हार धर्मशाला में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नरेश प्रजापति व जिला संरक्षक मास्टर ओमप्रकाश ने की।

जिला अध्यक्ष नरेश ने कहा कि बीपीएचओ का उद्देश्य समाजहित में काम करना है। समाज के उत्थान की दिशा में काम किया जा रहा है। गांव-गांव तक पहुंच बनाने के लिए कार्यकारिणी का विस्तार किया जा रहा है। नवनियुक्त प्रधान रणजीत ने कहा कि बीपीएचओ की ओर से उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है। उसका वो ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से पालन करेंगे। समाजहित में काम करेंगे। वहीं, दूसरों को समाजहित में काम करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके पर सोनीपत शहरी प्रधान जोगेंद्र, बलबीर बल्लू पुरखास, प्रदीप ठरू, सुभाष, रामसिंह, रमेश शेखपुरा, चतरसिंह गुमड़ व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी