डोनेशन ड्राइव : गरीब परिवारों को दिए गर्म कपड़े और जूते

सामाजिक संस्था स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन ने गरीब परिवारों को पुराने गर्म कपड़े चादर बेडशीट और जूतों का वितरण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:27 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:27 PM (IST)
डोनेशन ड्राइव : गरीब परिवारों को दिए गर्म कपड़े और जूते
डोनेशन ड्राइव : गरीब परिवारों को दिए गर्म कपड़े और जूते

जागरण संवाददाता, सोनीपत : सामाजिक संस्था स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन ने गरीब परिवारों को पुराने गर्म कपड़े, चादर, बेडशीट और जूतों का वितरण किया। संस्था ने डोनेशन ड्राइव के तहत लोगों से यह सामान एकत्र किया था। उसका वितरण झुग्गी बस्तियों में करीब सौ परिवारों को किया गया। इसके साथ ही बच्चों को पुराने खिलौने व अन्य खेल के सामान का भी वितरण किया गया। लोगों को कोरोना और डेंगू से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया। स्प्रेड स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक नितिन जैन ने लोगों से अपने पुराने कपड़े, जूते व अन्य घरेलू सामान संस्थान को दान करने की अपील की थी। इसके लिए संस्था की ओर से तीन दिन की डोनेशन ड्राइव चलाई गई थी। लोगों से दान में मिले सामान को सेक्टर-14 के सामुदायिक केंद्र में एकत्र किया गया। लोगों ने बच्चों के बहुत सारे खिलौने भी दान किए। सभी समान को एकत्रित करने के बाद संस्था के सदस्य ने मुरथल रोड स्थित झुग्गियों में पहुंचाया। वहां के लोगों को एकत्रित करके उनकी जरूरत के अनुसार सामान का वितरण कर दिया। जरूरतमंद लोगों-बुजुर्गों के चेहरे कपड़े पाकर खिल उठे। नंगे पैर ठंड में परेशान लोग जूता पहनकर खुश हो गए। इस अवसर पर शैलेंद्र, मोक्ष, प्रेम, वरुण, हिमांशू, अभिषेक, गुंजन, मानसी, ईशा, आदि सभी सदस्य शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी