बेटों के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

एचएसआइआइडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन बड़ी के प्रधान शमशेर शर्मा ने बुधवार को अपने जुड़वां बेटों के जन्मदिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:46 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:16 AM (IST)
बेटों के जन्मदिन पर किया पौधारोपण
बेटों के जन्मदिन पर किया पौधारोपण

संस, गन्नौर : एचएसआइआइडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, बड़ी के प्रधान शमशेर शर्मा ने बुधवार को अपने जुड़वां बेटों के जन्मदिन पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने अपने बेटों देव व दीपांशु शर्मा के जन्मदिन बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में त्रिवेणी लगाई। उन्होंने कह कि अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के सदस्यों व खुद के जन्मदिन पर पेड़ लगाए और उसकी देखभाल करे तो पर्यावरण में सुधार हो जाएगा। देव व दीपांशु शर्मा ने कहा कि यह उनका 16वां जन्मदिन है और इस अवसर पर उसने औद्योगिक क्षेत्र में नीम व पीपल के 16 पौधे लगाए। इन पौधों की देखभाल करने का दायित्व भी अब उनका ही है। इस मौके पर एचआइआइडीसी के सीनियर प्रबंधक विनोद कत्याल, ईश्वर शर्मा, रोहताश पंवार, राजेश गुप्ता, एसडीओ इंद्रपाल, अंकुर त्यागी, सचिन ठेकेदार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी