हमले के आरोपित जिम संचालक पर केस दर्ज

मोहल्ले के लोगों पर हमला करने वाले जिम संचालक और उसके साथियों के ख्लिाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:30 PM (IST)
हमले के आरोपित जिम संचालक पर केस दर्ज
हमले के आरोपित जिम संचालक पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, सोनीपत : मोहल्ले के लोगों पर हमला करने वाले जिम संचालक और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस ने तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिम संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुछ लोगों से मारपीट की थी, जिसमें सात लोग घायल हो गए थे। नाराज लोगों ने बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। उसके बाद डीएसपी के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।

गुलाब सिंह ने बताया कि वह मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करते हैं। उम्मेद नामक युवक मोहल्ले में ही जिम चलाता है। जिम में आने वाले युवक मोहल्ले में अभद्रता करते हैं। उनका विरोध करने पर एक साल पहले उनका उससे झगड़ा हो गया था। बुधवार रात को जिम संचालक उम्मेद ने अपने परिवार के लोगों और जिम में आने वाले युवकों के साथ मिलकर लोगों पर हमला बोल दिया। डंडों, राड व धारदार हथियार से मारपीट की गई। जिससे गोविद, दीपक, बिट्टू, रविद्र, मन्नू, प्रमिला देवी और शकुंतला घायल हो गए। हमला करने के बाद आरोपित भाग गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से शकुंतला और गुलाब को पीजीआइ रेफर कर दिया गया। घायलों के पक्ष में लोगों ने बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। वह रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोपितों को गिरफ्तार कराने की मांग कर रहे थे। घायलों ने आरोप लगाया कि ओल्ड सिटी चौकी पुलिस फैसला कराने का दबाव बना रही है। डीएसपी ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार करने को कहा था। इस पर पुलिस ने अमित, उमेद व रेनू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

chat bot
आपका साथी