विकास दूबे के एनसीआर में होने की आशंका के चलते अलर्ट

कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दूबे की एनसीआर में मौजूदगी की आशंका से पुलिस सतर्क हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:18 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 06:15 AM (IST)
विकास दूबे के एनसीआर में होने की आशंका के चलते अलर्ट
विकास दूबे के एनसीआर में होने की आशंका के चलते अलर्ट

जागरण संवाददाता, सोनीपत : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपित विकास दूबे की एनसीआर में मौजूदगी की आशंका से पुलिस सतर्क हो गई है। जिले की दिल्ली व उत्तर प्रदेश से लगने वाली सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। होटलों और धर्मशालाओं पर नजर रखी जा रही है। किसी संदिग्ध के नजर आने पर उसकी जांच के आदेश नाका टीम को दिए गए हैं। होटल में रुकने वाले सभी लोगों के एड्रेस प्रूफ रखने और हर हाल में सीसीटीवी चालू रखने को कहा गया है। सीसीटीवी खराब होने की स्थिति में होटल का संचालन बंद रखना होगा। हरियाणा एसटीएफ भी लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ के संपर्क में है।

विकास दूबे की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ लगातार उसकी तलाश में लगे हैं। मंगलवार शाम को विकास दूबे की मौजूदगी फरीदाबाद में होने की सूचना के बाद से हरियाणा पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लगने वाले जिलों में निगरानी बढ़ा दी गई है। दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आने-जाने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही होटलों की विशेष निगरानी की जा रही है। पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है कि किसी भी संदिग्ध के रुकने की सूचना पुलिस को दें। होटल में जितने भी लोग रुकेंगे, सभी की आइडी की छाया प्रति रिकॉर्ड में रखनी होगी। किसी एक ही व्यक्ति की आइडी पर कमरा लेकर कई लोग होटल में कई दिन तक नहीं रुक सकेंगे। पुलिस के साथ ही सीआइए और एसटीएफ भी सक्रिय हो गई हैं। हरियाणा एसटीएफ लगातार उत्तर प्रदेश एसटीएफ के संपर्क में है। दोनों राज्यों की एसटीएफ सभी जरूरी सूचनाएं साझा कर रही हैं। एसटीएफ हरियाणा के इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि कानपुर की घटना के तत्काल बाद से ही हम अलर्ट पर हैं। प्रत्येक संदिग्ध की जांच की जा रही है। हम उत्तर प्रदेश एसटीएफ से लगातार संपर्क में हैं। जिले में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। पुलिस नाकों पर लगातार चेकिग की जा रही है। किसी भी संदिग्ध की जांच करने के आदेश दिए गए हैं। होटलों में रुकने वालों की पहचान से संबंधित कागजात रिकॉर्ड में रखने को कहा गया है। कोई संदिग्ध सोनीपत में आएगा तो हर हाल में पकड़ा जाएगा। विकास दूबे की सक्रियता की कोई सूचना नहीं है।

- डॉ. रविद्र कुमार, डीएसपी सिटी।

chat bot
आपका साथी