शिक्षकों को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी

शहर में मुरथल अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य संतोष राठी ने की जबकि संचालन कमेटी की प्रधान शकीला ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 04:20 PM (IST)
शिक्षकों को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी
शिक्षकों को दी नई शिक्षा नीति की जानकारी

जासं, सोनीपत : शहर में मुरथल अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य संतोष राठी ने की, जबकि संचालन कमेटी की प्रधान शकीला ने किया। इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा की।

प्राचार्य संतोष राठी ने नई शिक्षा नीति के बारे में सदस्यों को विस्तार से बताया। साथ ही सभी सदस्यों से नीति को लेकर सुझाव भी आमंत्रित किए गए। बैठक में एसएमसी के 16 सदस्य भी मौजूद रहे। प्राचार्य के अनुसार बैठक कोरोना से बचाव के सभी नियमों के पालन की अपील की गई। इसमें विद्यालय के 50 प्रतिशत स्टाफ ने हिस्सा लिया। इस पर उन्होंने एसएमसी के सदस्यों का भविष्य में इसी प्रकार सहयोग मिलने की अपेक्षा करते हुए आभार जताया। साथ ही उन्होंने नई शिक्षा नीति को विद्यार्थियों के लिए बेहतर बताया।

chat bot
आपका साथी