हिदुस्तान यूनिवर्सिटी बनी अखिल भारतीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता

डीसीआरयूएसटी में आयोजित पांच दिवसीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 06:19 AM (IST)
हिदुस्तान यूनिवर्सिटी बनी अखिल भारतीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता
हिदुस्तान यूनिवर्सिटी बनी अखिल भारतीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता

जागरण संवाददाता, सोनीपत : मुरथल स्थित दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी) में आयोजित पांच दिवसीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में हिदुस्तान यूनिवर्सिटी, चेन्नई विजेता और जीएनडीयू, अमृतसर की टीम उपविजेता बनी। विजेताओं को पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कृत किया।

डीसीआरयूएसटी के खेल निदेशक डॉ. बिरेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतिम दिन सबसे पहले सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल जीएनडीयू, अमृतसर व यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के बीच खेला गया। इसमें जीएनडीयू, अमृतसर ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास को 74-58 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में हिदुस्तान यूनिवर्सिटी, चेन्नई में एलएनआइपीई, ग्वालियर को 93-77 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद हिदुस्तान यूनिवर्सिटी, चेन्नई व जीएनडीयू, अमृतसर के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इसमें हिदुस्तान यूनिवर्सिटी, चेन्नई की टीम ने जीएनडीयू, अमृतसर को फाइनल मुकाबले में 69-61 से हराकर प्रतियोगिता में विजेता का खिताब जीता। इसके अलावा एलएनआइपीई, ग्वालियर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि हमारी बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। प्रदेश की बेटियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में हमारी बेटियां ओलंपिक और बास्केटबॉल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेंद्र कुमार अनायत, रजिस्ट्रार डॉ. आरडी कौशिक, प्रो. रेखा, प्रो. मनोज दूहन, प्रो. सुरेंद्र दहिया, प्रो. अनिल सिधु, प्रो. पवन दहिया, अमित दहिया, दीपक नैन, सक्षम हुड्डा, जतिन, दीपेंद्र दलाल, अभिषेक हुड्डा, लोकेश आंतिल, हितेश, राहुल, डिपी राठी, कुणाल, अमन हुड्डा, भावना, दीपिका, सोनम, याशिमा हुड्डा, शगुन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी