स्मार्ट स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

ऋषिकुल व‌र्ल्ड अकादमी में रविवार को स्मार्ट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:40 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:40 PM (IST)
स्मार्ट स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
स्मार्ट स्कॉलरशिप परीक्षा में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

जासं, सोनीपत : ऋषिकुल व‌र्ल्ड अकादमी में रविवार को स्मार्ट स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में सोनीपत और आसपास के क्षेत्र के स्कूलों से करीब 1200 विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। यह परीक्षा हिदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान और मानसिक अभिक्षमता विषयों पर आयोजित हुई।

विद्यालय प्रबंधक नीरज शर्मा ने बताया कि स्मार्ट स्कॉलरशिप परीक्षा बच्चों को प्रोत्साहित करने व उनके उचित मार्गदर्शन के लिए आयोजित की गई। इसका परिणाम इसी माह के अंत में घोषित किया जाएगा। विजेता बच्चों को लैपटॉप, टैबलेट समेत विभिन्न पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा अगली परीक्षा फरवरी में आयोजित की जाएगी। इस मौके पर निदेशिका रीमा शर्मा, चंचल शर्मा, विजय गौड़, अवंतिका शर्मा, सुरेंद्र छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी