फुटबॉल में टीकाराम कन्या कॉलेज की टीम चैंपियन बनी

एमडीयू की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 05:58 PM (IST)
फुटबॉल में टीकाराम कन्या कॉलेज की टीम चैंपियन बनी
फुटबॉल में टीकाराम कन्या कॉलेज की टीम चैंपियन बनी

जासं, सोनीपत : टीकाराम कन्या कॉलेज में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू), रोहतक की ओर से आयोजित तीन दिवसीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। इस दौरान एमडीयू के खेल निदेशक डीएस ढुल मुख्य अतिथि रहे। जबकि मेजबान कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मोनिका वर्मा, नरेंद्र खत्री व सुरेंद्र राणा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इसके बाद प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो मुकाबले कराए गए, जिनमें टीकाराम कन्या कॉलेज की टीम विजेता बनी।

कॉलेज की प्राध्यापिका डॉ. सुमन मान ने बताया कि फाइनल मुकाबला टीका राम कन्या कॉलेज व वीवीएम कॉलेज, रोहतक की टीम के बीच खेला गया। इसमें टीकाराम कन्या कॉलेज की टीम 1-0 से बनी। वीवीएम कॉलेज की टीम दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद तृतीय स्थान के लिए एमकेजेके, कॉलेज रोहतक और कन्या महाविद्यालय, खरखौदा के बीच खेला गया। इसमें एमकेजेके, कॉलेज रोहतक की टीम ने 1-0 से जीत हासिल की। इस अवसर पर रोहतक की फुटबॉल टीम का भी चयन किया गया। वहीं, विजेता टीमों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर सुरेंद्र जून, देवेंद्र जून, अनिल ढुल, सुनील, राकेश नैन, विकास, धर्मपाल राठी, दर्शना, सूरजीत, पदमा, सुमन मान, सविता दहिया, सुषमा सहरावत, अलका दहिया, सोनिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी