प्रताप स्कूल के बच्चों ने जीते तीन पदक

15 वीं मिनी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त किए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 03:57 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 03:57 PM (IST)
प्रताप स्कूल के बच्चों ने जीते तीन पदक
प्रताप स्कूल के बच्चों ने जीते तीन पदक

जागरण संवाददाता, सोनीपत : डिफेंस स्पो‌र्ट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से 15वीं मिनी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 5 से 6 दिसंबर तक रोहतक में आयोजित की गई। इसमें प्रताप स्कूल खरखौदा के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक प्राप्त किए।

पदक विजेता खिलाड़ियों में मानवी ने अंडर 11 आयु वर्ग में 100 मीटर रेस में स्वर्ण पदक, पुनीत ने अंडर 8 आयु वर्ग में 40 मीटर रेस में स्वर्ण पदक तथा प्रिस ने 100 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त किया। सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य धर्मप्रकाश आर्य, खिलाड़ी प्रिस की माता राजरानी व भाई अजय ने उत्साहवर्धन किया। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों ने अपने चयन का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण व प्रबंधन समिति को दिया। इनकी देख-रेख में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं।

chat bot
आपका साथी