नियम 134ए के तहत 13 केंद्रों पर 3,612 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

नियम 134ए के तहत रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 3612 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए सोनीपत ब्लाक में सात और अन्य सभी ब्लाकों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:10 PM (IST)
नियम 134ए के तहत 13 केंद्रों पर 3,612 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
नियम 134ए के तहत 13 केंद्रों पर 3,612 विद्यार्थी देंगे परीक्षा

जागरण संवाददाता, सोनीपत : नियम 134ए के तहत रविवार को जिले के 13 परीक्षा केंद्रों पर 3,612 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए सोनीपत ब्लाक में सात और अन्य सभी ब्लाकों में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना होगा। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 11 बजे विद्यार्थियों का प्रवेश शुरू हो जाएगा।

मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा शनिवार देर शाम को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी गई हैं, ताकि रविवार को निर्धारित समय पर परीक्षा शुरू करवाई जा सके। सोनीपत ब्लाक में बनाए गए सात परीक्षा केंद्रों पर 2,153 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। अन्य सभी ब्लाकों पर परीक्षा में 1,459 विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान कोरोना नियमों का पालन करना होगा। एक कमरे में 24 विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। इन बातों का रखें ध्यान :

-आनलाइन फार्म भरते समय जो प्रिट आउट मिला था, उसकी फोटो प्रति साथ ले जाएं। वास्तविक प्रिट आउट घर रखें, इसकी दाखिले के समय जरूरत होगी

-फार्म के प्रिट आउट की फोटो प्रति पर लिखें रोल नंबर

-सभी विद्यार्थी अपना वास्तविक आधार कार्ड साथ लेकर जाएं

-प्रिट आउट व आधार कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश

-पैन, पेपर बोर्ड व पानी की बोतल ले जा सकते हैं

-परीक्षा केंद्र में 11:45 के बाद आने वालों को नहीं मिलेगा प्रवेश

-पेपर नीले व काले पैन से ही करना होगा पेपर

-फार्म भरने के बाद मिला प्रिट आउट ही होगा विद्यार्थी का एडमिट कार्ड

-बीईओ कार्यालय द्वारा जारी रोल नंबर व फार्म भरते समय मिला एआरएन नंबर उत्तर पुस्तिका में लिखने होंगे

परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थी को अपने साथ आवेदन के प्रिट आउट की फोटो प्रति और वास्तविक आधार कार्ड लाना होगा। इनके बिना विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ।

मनोज वर्मा, प्रभारी, नियम 134ए, सोनीपत

chat bot
आपका साथी