अब दो नवंबर को जारी होगी स्नातकोत्तर की मेरिट लिस्ट

दाखिले से वंचित रह गए विद्यार्थी 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं 22 अक्टूबर को जारी होने वाली पहली मेरिट लिस्ट भी नए शेड्यूल के अनुसार अब दो नवंबर को जारी की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:11 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:11 PM (IST)
अब दो नवंबर को जारी होगी स्नातकोत्तर की मेरिट लिस्ट
अब दो नवंबर को जारी होगी स्नातकोत्तर की मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, सोनीपत : स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया के शेड्यूल में बदलाव किया है। पोर्टल को एक बार फिर से आवेदन के लिए खोला गया है। दाखिले से वंचित रह गए विद्यार्थी 27 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं 22 अक्टूबर को जारी होने वाली पहली मेरिट लिस्ट भी नए शेड्यूल के अनुसार अब दो नवंबर को जारी की जाएगी। इससे विद्यार्थियों का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में दाखिले का इंतजार और लंबा हो गया है।

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया के अनुसार पहले आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की गई थी। वहीं 22 अक्टूबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी होनी थी। विद्यार्थी दिनभर मेरिट लिस्ट का इंतजार करते रहे। मेरिट लिस्ट तो जारी नहीं हुई, लेकिन उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने आनलाइन आवेदन के बंद किए पोर्टल को जरूर खोल दिया। इसके बाद आवेदन करने से वंचित रहे विद्यार्थियों ने आवेदन करने शुरू कर दिए।

स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला का आज अंतिम दिन :

महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थी 25 अक्टूबर यानी सोमवार तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। हालांकि विद्यार्थियों की बेहतर ढंग से पढ़ाई शुरू करवाने के लिए महाविद्यालयों में आफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

स्नातकोत्तर में दाखिला के लिए नया शेड्यूल :

आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि----27 अक्टूबर

दस्तावेजों की होगी जांच---------------29 अक्टूबर

पहली मेरिट सूची जारी होगी------------02 नवंबर

फीस जमा करवाने की अंतिम तिथि--------10 नवंबर

फिजिकल ओपन काउंसलिग------------12 नवंबर

वेटिग लिस्ट जारी होगी----------------12 नवंबर

सीटें रिक्त रहने पर दोबारा खुलेगा पोर्टल----13 नवंबर ---

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल को खोल दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 27 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो मेरिट लिस्ट पहले 22 अक्टूबर को जारी होनी थी, वह नए शेड्यूल के अनुसार अब दो नवंबर को जारी की जाएगी।

डा. बीके गर्ग, प्राचार्य, हिदू महाविद्यालय।

chat bot
आपका साथी