परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता : डा. अनमोल

बाल महोत्सव प्रतियोगिता समारोह के छठे दिन प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देशभक्ति समूह गायन एकल नृत्य स्केचिग आन द स्पाट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:46 PM (IST)
परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता : डा. अनमोल
परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता : डा. अनमोल

जागरण संवाददाता, सोनीपत : मुख्य अतिथि नगराधीश डा. अनमोल ने कहा कि प्रतिभागी पूरे विश्वास के साथ भाग लें और अपनी ईमानदारी का परिचय दें। अगर आप सही भावना से और पूरे विश्वास के साथ बाल महोत्सव प्रतियोगिता में प्रदर्शन करते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता। बाल भवन प्रत्येक वर्ष बाल प्रतिभाओं को निखार कर ऐसा मंच प्रदान करता है कि वह अपनी कला के माध्यम से अपने हुनर का लोहा मनवा सकें। डा. अनमोल बाल भवन में आयोजित बाल महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंची थी। डा. अनमोल ने छठे दिन के कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

बाल महोत्सव प्रतियोगिता समारोह के छठे दिन प्रतियोगिता समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति समूह गायन, एकल नृत्य, स्केचिग आन द स्पाट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने की। निर्णायक मंडल में श्रीभगवान दीक्षित, अंजू, सविता, सीमा, सुशीला, सुमन,मोनिका दहिया, पूनम,कपिल देव, पंकज शर्मा एवं सुधीर शर्मा ने निर्णायक मंडल के सदस्य की भूमिका निभाई। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा हुड्डा ने कहा कि विजेता प्रतिभागी बाल भवन कार्यालय से संपर्क करके भविष्य में होने वाली मंडल स्तरीय एवं राज्य स्तरीय बाल महोत्सव प्रतियोगिता की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और प्रथम एवं द्वितीय विजेता टीमें सही समय पर अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें सभी जिले की बाल प्रतिभाएं प्रतिभावान हैं और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने का कार्य बाल भवन बखूबी कर रहा है। मंच संचालन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कानूनी सेवक एवं परिषद के आजीवन सदस्य दीपक कुमार ने किया और मुफ्त कानूनी सहायता की जानकारी दी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला बाल संरक्षण विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी( गैर संस्थानिक) आरती बल्हारा, बाल संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक ) ममता शर्मा, बाल भवन से कार्यक्रम अधिकारी संदीप, सहायक कार्यक्रम अधिकारी धर्मपाल व अन्य मौजूद रहे।

ये रहे प्रतियोगिताओं के परिणाम :

स्केचिग आन स्पाट

प्रथम -----कपिल------ हिन्दू सीनियर सेकेंडरी स्कूल

एकल नृत्य

प्रथम ------तनु------राजकीय सीनियर सेकेंडरी, बड़वासनी

देशभक्ति समहूगान

प्रथम------गीतांजलि एंड ग्रुप डीएवी पब्लिक स्कूल

भाषण प्रतियोगिता

प्रथम ------आदित्य सिंह, ऋषिकुल विद्यापीठ, देवडू रोड

भाषण प्रतियोगिता, ग्रुप चार

प्रथम----शिवम, ऋषिकुल विद्यापीठ, देवडू रोड

chat bot
आपका साथी