कई गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बुधवार को ककरोई के खेतों में जाकर जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान खेड़ी मनाजात के ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर 30-35 एकड़ फसल के जलमग्न होने की सूचना दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:53 PM (IST)
कई गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न
कई गांवों की सैकड़ों एकड़ फसल जलमग्न

जागरण संवाददाता, सोनीपत : ईस्ट जुआं ड्रेन में पानी की निकासी सही तरीके से न होने के कारण गांव जुआं, करेवड़ी, खिजरपुर, जट माजरा, हुल्लाहेड़ी, महलाना, बड़वासनी, ककरोई व तिहाड़ में सैकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। किसानों का आरोप है कि ककरोई रोड पर बनाए गए एसटीपी के पानी का संशोधन किए बिना ड्रेन में डाले जाने की वजह से गाद जम गई है, जिससे बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाई और उनकी फसल खराब होने की कगार पर है। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने बुधवार को ककरोई के खेतों में जाकर जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान खेड़ी मनाजात के ग्रामीणों ने उन्हें फोन पर 30-35 एकड़ फसल के जलमग्न होने की सूचना दी। पूर्व मीडिया सलाहकार ने चिता व्यक्त करते हुए तुरंत जिला उपायुक्त से इस संदर्भ में फोन पर बातचीत कर विशेष गिरदावरी करवाने का आग्रह किया, ताकि ग्रामीणों को नुकसान की भरपाई हो सके।

राजीव जैन ने कहा कि किसानों को नुकसान से बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की हुई है, जिसका लाभ किसानों को अवश्य उठाना चाहिए। जैन ने खेड़ी मनाजात के किसानों को भी आश्वस्त किया कि उनकी फसलों की विशेष गिरदावरी करवाई जाएगी। इसके लिए उन्होंने स्वयं उपायुक्त से फोन पर विशेष बातचीत की है, उपायुक्त ने विशेष गिरदावरी का आश्वासन दिया है। खेड़ी मनाजात के ग्रामीणों ने बताया कि बड़े स्तर पर फसल जलमग्न हो गई है, जिसकी वे विशेष गिरदावरी चाहते हैं। इस मौके पर विजेंद्र पूर्व सरपंच, विजय, सते, पाल, राजेंद्र, कृष्ण पाल, संजय, श्रीभगवान, सतवीर, प्रकाश, मुकेश, लालू, सतीष राकेश, अनिल व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी