कोरोना को हराना है: बिना मास्क कार्यालयों में प्रवेश पर पाबंदी

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पब्लिक डीलिग वाले कार्यालयों में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 04:48 PM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 04:48 PM (IST)
कोरोना को हराना है: बिना मास्क कार्यालयों में प्रवेश पर पाबंदी
कोरोना को हराना है: बिना मास्क कार्यालयों में प्रवेश पर पाबंदी

जागरण संवाददाता, सोनीपत : उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पब्लिक डीलिग वाले कार्यालयों में आने वाले हर व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य है। मास्क न लगाने वाले किसी भी व्यक्ति को कार्यालय में प्रवेश की अनुमति न दी जाए। विशेष रूप से पब्लिक डीलिग वाले कार्यालयों में आवश्यक हिदायतों की पूर्ण अनुपालना की जाए। देखा जा रहा है कि कार्यालयों में आने वाले लोग मास्क नहीं लगा रहे और न ही सामाजिक दूरी की अनुपालना कर रहे हैं। कार्यालयों में अब कर्मचारियों व आने वाले आम लोगों की तापमान की जांच भी सही प्रकार से नहीं की जा रही। नियमित जांच की जाए। उपायुक्त शुक्रवार को कोविड-19 के संबंध में गठित की कमेटियों को निर्देश को आदेश दिए कि वे नियमों की अनुपालना करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि नियमित रूप से कर्मचारियों व आगंतुकों की तापमान जांच की जाए। सैनिटाइजर का प्रयोग भी कार्यालयों के मुख्यद्वार पर किया जाए। सार्वजनिक स्थलों में भी लोगों की भीड़ बढ़ रही है, जिनमें विशेष रूप से बस अड्डा तथा रेलवे स्टेशन और बाजार हैं। कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलने से रोकने के लिए जारी किए गए नियमों की अनुपालना सही प्रकार से नहीं की जा रही है। उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस बेहद गंभीर वायरस है, जिसकी रोकथाम एकजुट प्रयासों से ही संभव है। इसमें जन सहयोग विशेष रूप से अपेक्षित है। लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क व शारीरिक दूरी की अनुपालना करनी चाहिए। उपायुक्त ने लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, जिसके कोई दुष्प्रभाव नहीं हैं।

chat bot
आपका साथी