सीआरपीएफ जवानों ने मनाया पुलिस स्मरण दिवस

गांव खेवड़ा के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। जहां डीआइजी डीएस ग्रेवाल ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:01 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:01 PM (IST)
सीआरपीएफ जवानों ने मनाया पुलिस स्मरण दिवस
सीआरपीएफ जवानों ने मनाया पुलिस स्मरण दिवस

जासं, सोनीपत: गांव खेवड़ा के सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में पुलिस स्मरण दिवस मनाया गया। जहां डीआइजी डीएस ग्रेवाल ने अधिकारियों व कर्मियों के साथ शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हाट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीन सैनिकों संग हुए हमले का मुकाबला करते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तृतीय बटालियन के 10 जवान शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को याद करने के लिए देशभर में पुलिस एवं सुरक्षा बल प्रतिवर्ष पुलिस स्मरण दिवस मनाया जाता है। हम उनके पद-चिह्नों पर चलते हुए देश की रक्षा एवं संविधान की भावनाओं को बनाएं रखना चाहिए। इसके उपरांत उन्होंने एक वर्ष के दौरान देश में शहीद हुए सैनिकों के नामों की सूची को पढ़कर सुनाया एवं शहीदों को सम्मान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की।

chat bot
आपका साथी