ड्रा निकालकर सरपंचों के लिए सीटें की गईं आरक्षित

जिलेभर में ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों पर सीटों को आरक्षित कर दिया गया है। ड्रॉ के माध्यम से सरपंच पदों के लिए सामान्य वर्ग की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति के पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए सीटों का निर्धारण किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:05 AM (IST)
ड्रा निकालकर सरपंचों के लिए सीटें की गईं आरक्षित
ड्रा निकालकर सरपंचों के लिए सीटें की गईं आरक्षित

जागरण संवाददाता, सोनीपत : जिलेभर में ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों पर सीटों को आरक्षित कर दिया गया है। ड्रॉ के माध्यम से सरपंच पदों के लिए सामान्य वर्ग की महिलाओं तथा अनुसूचित जाति के पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए सीटों का निर्धारण किया गया है। शुक्रवार को उपमंडल अधिकारियों की देखरेख में खंड कार्यालयों पर ड्रा का आयोजन किया गया। वहीं खरखौदा व गन्नौर खंड का ड्रा नहीं हो पाया। गन्नौर का ड्रा 28 सितंबर को होगा जबकि खरखौदा का रिकॉर्ड तैयार न होने की वजह फिलहाल कोई फैसला नहीं हो पाया है। सोनीपत खंड : सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 12 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद आरक्षित किए गए हैं, जिसमें गढ़ी हकीकत शहजादपुर, सांदल कलां निवादा, जुआं-2, मोहाना, ताजपुर तिहाड़ खुर्द, रोलद लतीफपुर, जुआं-1, नैना ततारपुर, भटाना जाफराबाद, बड़वासनी व भदाना है। अनुसूचित जाति के लिए हरसाना कलां, ठरू, चिटाना, जाहरी, भठगांव डुंगरान, सलीमपुर ट्रॉली आरक्षित है। अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए गांव खिजरपुर जटमाजरा, लुहारी टिब्बा और हुल्लाहेड़ी को आरक्षित किया गया है। सोनीपत खंड के बाकी गांव अनारक्षित हैं। गोहाना खंड : अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सात सीटें आरक्षित की गई हैं, जिनमें तीन सीटें महिलाओं व चार सीटें पुरुषों के लिए हैं। अनुसूचित वर्ग की महिलाओं के लिए न्यात तथा जौली और भैंसवाल कलां मिठान को आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिए सरगथल, रभड़ा, बली ब्राह्मण और गढ़ी उजाले खां को आरक्षित किया गया है। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए नौ सीटों में बिलबिलान, गढ़ी सराय नामदार खां, कासंडी, खेड़ी दमकन, मोई हुड्डा, नगर, पुट्ठी तथा गामड़ी और कैलाना खास शामिल हैं। शेष ग्राम पंचायतें अनारक्षित हैं। मुंडलाना खंड : अनुसूचित जाति की महिला वर्ग के लिए तीन व पुरुष वर्ग के लिए चार सीटें आरक्षित की गई हैं। अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए खंदराई, गंगाना पेदड़ा पाना व हसनगढ़ और पुरुष वर्ग के लिए ढुराना, शामड़ी लोहचब, जागसी सुरा और शामड़ी सिसान को आरक्षित किया है। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए गंगाना दांडिया पाना, महमूदपुर चहल, बुसाना, नूरनखेड़ा, गंगाना, ईशापुर खेड़ी, जागसी सहरावत तथा राणा खेड़ी और महमूदपुर मान को आरक्षित किया गया है। शेष ग्राम पंचायतें अनारक्षित हैं। कथूरा खंड : कथूरा व रिढाना को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए तथा मदीना व मिर्जापुर खेड़ी को अनुसूचित जाति के पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए भैंसवान खुर्द, रिढाना बिसरथान पाना, घड़वाल तथा धनाना और घड़वाल पाना तिहाई को आरक्षित किया गया है। शेष पंचायतें अनारक्षित हैं। मुरथल खंड : सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 11 ग्राम पंचायतों में बसौदी, कामी, उमेदगढ़, धतूरी, कुमासपुर, मछरौला, पीपली खेड़ा, जगदीशपुर, रसूलपुर तथा किशोरा और मिमारपुर शामिल हैं। अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के लिए टिकौला व मलिकपुर और जाजल आरक्षित हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए खेवड़ा, दीपालपुर, रामनगर, हसनपुर और भुर्री आरक्षित हैं। शेष पंचायतें अनारक्षित हैं।

chat bot
आपका साथी