कोरोना संकट में बेहतर सेवाओं के लिए सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

शहर के वेस्ट रामनगर में शनिवार को कोरोना महामारी के दौरान कर्तव्यनिष्ठा से काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 05:58 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 05:58 PM (IST)
कोरोना संकट में बेहतर सेवाओं के लिए सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
कोरोना संकट में बेहतर सेवाओं के लिए सफाईकर्मियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, सोनीपत: शहर के वेस्ट रामनगर में शनिवार को कोरोना महामारी के दौरान कर्तव्यनिष्ठा से काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिजली निगम से सेवानिवृत्त ओमकवार प्रधान ने की। क्षेत्र में सफाई करने वाले व सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त रखने के लिए 25 सफाई कर्मचारियों को फूल मालाएं पहनाई व नकद राशि से सम्मानित किया।

ओमकवार प्रधान ने कहा कि जब विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के भय से इंसान घरों में कैद रहे, वहीं सफाई कर्मचारियों ने जान हथेली पर रखते हुए लोगों की सेवा करने का काम किया। सफाई कर्मचारियों ने कम संसाधनों के होते हुए कोरोना योद्धा के तौर पर काम किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद संतोष देवी, मास्टर रघुबीर दहिया, इंस्पेक्टर धर्मबीर दहिया, करतार सिंह, जयपाल दहिया, नरेन्द्र दहिया,बलवान सरोहा, रामफल श्योराण व अनिल कुमार कोच मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी