डिफाल्टरों को एकमुश्त बकाया पेयजल के बिल भरने पर मिलेगी 25 फीसद छूट

जनस्वास्थ्य विभाग डिफाल्टर उपभोक्ताओं को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए पेयजल के बकाया बिलों के भुगतान पर छूट देगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:46 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:46 PM (IST)
डिफाल्टरों को एकमुश्त बकाया पेयजल के बिल भरने पर मिलेगी 25 फीसद छूट
डिफाल्टरों को एकमुश्त बकाया पेयजल के बिल भरने पर मिलेगी 25 फीसद छूट

जासं, गोहाना : जनस्वास्थ्य विभाग डिफाल्टर उपभोक्ताओं को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए पेयजल के बकाया बिलों के भुगतान पर छूट देगा। जो डिफाल्टर उपभोक्ता अपने पेयजल बकाया बिल का एकमुश्त भुगतान करेगा उसे 25 फीसद छूट मिलेगी। उपभोक्ता इस छूट का लाभ 31 अगस्त तक उठा सकेंगे। इसके बाद विभाग डिफाल्टरों के कनेक्शन काटेगा।

जनस्वास्थ्य विभाग ने शहर में उपभोक्ताओं के पेयजल की सप्लाई के लिए रोहतक रोड स्थित बाईपास और गांव नगर के निकट बड़े जल घर बना रखे हैं। विभाग शहर में करीब 12 हजार 500 उपभोक्ताओं को पेयजल की सप्लाई देता है। इसी तरह से गांवों में भी जल घरों, बूस्टिंग स्टेशनों और ट्यूबवेलों से पेयजल की सप्लाई दी जा रही है। जनस्वास्थ्य विभाग के शहर व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर पेयजल बिलों के करीब 4 करोड़ रुपये बकाया हैं। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में हजारों ऐसे उपभोक्ता हैं जो पेयजल बिलों का समय पर भुगतान नहीं कर रहे हैं। सरकार ने इन उपभोक्ताओं को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए छूट दी है। जो डिफाल्टर उपभोक्ता एकमुश्त पेयजल के बिलों का भुगतान करेंगे उन्हें 25 फीसद छूट मिलेगी। 31 अगस्त तक जो डिफाल्टर उपभोक्ता पेयजल के बकाया बिलों का भुगतान नहीं करेंगे, उनके कनेक्शन काटे जाएंगे और बकाया बिल भी वसूले जाएंगे। सरकार ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को राहत दी है। जो डिफाल्टर उपभोक्ता 31 अगस्त अपने बकाया बिलों एकमुश्त भुगतान करेंगे उन्हें 25 फीसद छूट मिलेगी। इसके बाद कनेक्शन काटे जाएंगे।

- विक्रम सिंह मोर, कार्यकारी अभियंता, जनस्वास्थ्य विभाग, गोहाना

chat bot
आपका साथी