जन्मदिन मनाने जा रहे युवकों की कार ट्राले में घुसी, एक की मौत

गाजियाबाद से जन्मदिन मनाने गुरुग्राम जा रहे चार दोस्तों की कार केएमपी पर एक खड़े ट्राले में घुस गई। हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे केएमपी पर बरोटा चौकी के सामने हुआ। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन घायल हो गए।

By Dharampal AryaEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 05:58 PM (IST)
जन्मदिन मनाने जा रहे युवकों की  कार ट्राले में घुसी, एक की मौत
मृतक की दिल्ली के चांदबाग में लिफ्ट बनाने की फैक्ट्री थी।

जागरण संवाददाता, सोनीपत : गाजियाबाद से जन्मदिन मनाने गुरुग्राम जा रहे चार दोस्तों की कार केएमपी पर एक खड़े ट्राले में घुस गई। हादसा बुधवार तड़के करीब तीन बजे केएमपी पर बरोटा चौकी के सामने हुआ। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की दिल्ली के चांदबाग में लिफ्ट बनाने की फैक्ट्री थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजन को सौंप दिया है, वहीं घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। कुंडली थानाक्षेत्र की बारोटा पुलिस चौकी के पास बुधवार तड़के तीन बड़े स्विफ्ट कार केएमपी पर खड़े ट्राले में घुस गई। कार में चार दोस्त सवार थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस चारों घायलों को नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया और अन्य तीन को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार चारों युवक गाजियाबाद के साहिबाबाद के गरिमा गार्डन क्षेत्र के रहने वाले हैं। मरने वाले युवक काशान की दिल्ली के चांदबाग में लिफ्ट बनाने की फैक्ट्री थी और वह फ्लैट्स में लिफ्ट लगाने का काम करता था। वहीं घायल फैजान, सुमित और शाहिद उसके दोस्त थे। चारों की उम्र करीब 18-20 साल है। मंगलवार को सुमित का जन्मदिन था। चारों दोस्तों का प्लान बना कि इस बार जन्मदिन को गुरुग्राम में मनाया जाए। इस पर चारों दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए गुरुग्राम के लिए चल दिए। सुमित अपनी स्विफ्ट कार को खुद ड्राइव कर रहा था। उसके बगल वाली अगली सीट पर काशान बैठा था। बुधवार तड़के करीब तीन बजे जब वह बारोटा चौकी के पास पहुंचे तो वहां पर एक ट्राला अवैध रूप से हाईवे पर खड़ा था। सुमित को ट्राला दिखाई नहीं दिया। कार की गति तेज होने के कारण वह उसको नियंत्रित नहीं कर सका और कार ट्राले में पीछे से घुस गई। जांच अधिकारी विक्रम ¨सह ने बताया कि हादसे के बाद ट्राले का चालक भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी