Farmers Protest: मुरथल ढाबे पर किसानों के लिए मुफ्त खाना, जानिए पूरा सच

किसानों के खाने के लिए एक न्‍यूज काफी वायरल होती रही कि सुखदेव ढाबे में किसानों के लिए मुफ्त में खाने-पीने की व्‍यवस्‍था की गई है। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो इसके प्रबंधन ने ऐसी किसी जानकारी की पुष्‍टि नहीं की।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 07:58 PM (IST)
Farmers Protest: मुरथल ढाबे पर किसानों के लिए मुफ्त खाना, जानिए पूरा सच
मुरथल ढाबे पर किसानों के लिए मुफ्त खाने का पूरा सच जानने के लिए पढ़े खबर।

नई दिल्‍ली, संजय निधि। किसान आंदोलन शुक्रवार को अपने चरम पर पहुंच गया। इसके कारण पूरे हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। इधर किसानों के खाने के लिए एक न्‍यूज काफी वायरल होती रही कि सुखदेव ढाबे में किसानों के लिए मुफ्त में खाने-पीने की व्‍यवस्‍था की गई है। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो इसके प्रबंधन ने ऐसी किसी जानकारी की पुष्‍टि नहीं की। उन्‍होंने इसे सिरे से खारिज करते हुए इसे गलत बताया। हालांकि इस दौरान एक बहुत ही अच्‍छी तस्‍वीर दिखाई दी जो शायद हर किसी के मन को सुकून पहुंचा दे। 

क्‍या है वह मानवता का संदेश देने वाली तस्‍वीर 

बता दें कि किसान आंदोलन के दौरान किसान दिल्‍ली में प्रवेश के लिए हर तरह की जुगत लगा रहे थे। इसी क्रम में बीच-बीच में किसान और पुलिस बलों के बीच झड़प की खबरें भी देखने को मिल रही थीं। हालांकि इसी बीच एक ऐसी तस्‍वीर भी दिखी जिसमें किसान और पुलिस जब आराम करते रहे थे तब किसानों के ट्रैक्‍टर और ट्रक में जो पानी की जारें रखी हुई थीं उससे पुलिस वाले पानी पीते दिखे। इस तस्‍वीर पर काफी सोशल मीडिया में चर्चा हो रही है। तस्‍वीर के वायरल होते ही लोग किसानों की तारीफ करने लगे। 

क्‍या कहता हैं सुखदेव ढाबा के प्रबंधक

ढाबा 24 घंटे सभी के लिए खुला है लेकिन किसी के लिए भी निश्शुल्क खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। कोई भी आए, खाना खाए और बिल दे। किसान आंदोलन में हमारी ओर से कोई व्यवस्था नहीं है और न ही हमारी कोई भूमिका है। बुधवार रात को आंदोलन को देखते हुए रात 12 ढाबा बंद कर दिया गया था। सुबह जीटी रोड पर पहुंचे कुछ किसानों ने बाथरूम का इस्तेमाल करने व नाश्ता कराने का आग्रह किया था, जिस पर उन्हें नाश्ता कराया गया, लेकिन उनसे उसके बिल लिए गए थे। 

सुखदेव सिंह, संचालक, अमरीक-सुखदेव ढाबा, मुरथल

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी