Farmers Protest : कुंडली बार्डर पर एक और किसान की मौत

कुंडली बार्डर पर दिल का दौरा पड़ने से एक और किसान की मौत हो गई है। किसान की पहचान जगजीत सिंह गांव धत्त तहसील मुल्लापुर ढाका जिला लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने 34 वर्षीय किसान का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 05:10 PM (IST)
Farmers Protest : कुंडली बार्डर पर एक और किसान की मौत
आंदोलनरत किसानों के लिए अक्सर दूध व सब्जियां लेकर आते थे।

सोनीपत, जागरण संवाददाता। कुंडली बार्डर पर धरने में शामिल एक और किसान की बुधवार को मौत हो गई। उसको सीने में दर्द होने के चलते नागरिक अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस का मानना है कि ठंड लगने से उसको हार्ट अटैक हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के लोगों के मुताबिक वह पहले भी हृदय रोग से पीड़ित था। अब तक कुंडली बार्डर पर 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार बुधवार को एक किसान ने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। पहले उनको कुंडली बार्डर पर ही चिकित्सकों को दिखाया गया। वहां पर आराम न मिलने पर उनको नागरिक अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया गया। किसान की पहचान पंजाब के लुधियाना जिले की तहसील मुल्लापुर ढाका के गांव धत्त के रहने वाले 34 वर्षीय जगत सिंह के रूप में हुई। वह पांच दिन पहले किसानों के धरने में शामिल होने के लिए आए थे। तब से यहीं पर एक डेरे में रह रहे थे। सर्दी ज्यादा होने से उनको हार्ट अटैक होने की आशंका जताई जा रही हैं। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी मिल सकेगी।

पुलिस ने किसान जगत सिंह के परिवार के लोगों ने मोबाइल पर बात की। उनके परिवार के लोगों ने बताया कि वह हृदय रोग से पीड़ित थे और पहले भी उनको सीने में दर्द होने की शिकायत हो चुकी थी। उनके परिवार के लोग पंजाब से सोनीपत के लिए रवाना हो गए हैं। वह देर रात तक सोनीपत पहुंचेंगे। उनके आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

--------

हम मामले की जांच करा रहे हैं। किसान को सर्दी लगने के बाद सीने में दर्द होने की परेशानी हुई थी। परिवार के लोगों को सूचना दे दी है। किसानों को सर्दी से बचाव कर रहने की सलाह दी गई है।

- रवि कुमार, एसएचओ, थाना कुंडली।

....

धरने में इनकी हो चुकी मौत -

1. पांच दिसंबर को पंजाब के नवांशहर के गांव हसनपुर खुर्द के सुरेंद्र सिंह की सडक़ हादसे में जान गई।

2. आठ दिसंबर को गांव बरोदा के किसान अजय की जान गई।

3. 14 दिसंबर को पंजाब के जिला मोगा के गांव भिंडर कलां के मक्खन खान की जान गई

4. 15 दिसंबर को पंजाब के जिला मोहाली के गांव कंडाला के किसान गुरमीत सिंह की जान गई।

5. 15 दिसंबर को पंजाब के जिला पटियाला के गांव सौहली के किसान पाल सिंह की जान गई।

6. 16 दिसंबर को बाबा राम सिंह ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

7. 17 दिसंबर को भीम सिंह नंबरदार का शव ड्रेन में मिला।

8. तीन जनवरी को गंगाना के किसान कुलबीर की मौत हो गई।

9. तीन जनवरी को पंजाब के संगरूर के गांव लिदड़ां के किसान शमशेर की जान गई।

10. नौ जनवरी को पंजाब के फतेहपुर साहिब के माछरी खुद निवासी अमरिंदर सिंह ने जहर खाकर आत्महत्या की।

11. पंजाब के लुधियाना के गांव सरथला निवासी लाभ सिंह (49) ने जहर खाकर की आत्महत्या ।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी