घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को कार ने रौंदा, हालत गंभीर

कबीरपुर में घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को कार ने रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उसे नागरिक अस्पताल ले गए जहां से उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया। बुजुर्ग की बेटी ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

By Pradeep ChauhanEdited By: Publish:Wed, 06 Oct 2021 04:51 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 04:51 PM (IST)
घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को कार ने रौंदा, हालत गंभीर
गांव कबीरपुर में घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को कार ने रौंदा। प्रतीकात्मक तस्वीर।

सोनीपत, जागरण संवाददाता। गांव कबीरपुर में घर के बाहर बैठे बुजुर्ग को कार ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्वजन उसे नागरिक अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें पीजीआइ रेफर कर दिया। बुजुर्ग की बेटी ने पुलिस को घटना की सूचना दी। स्वजन ने कार चालक पर उनके घर पहुंचकर बुजुर्ग की पत्नी से अभद्रता करने का आरोप लगाया है।

गांव कबीरपुर की गीता ने बताया कि उसके पिता हीरालाल साई मंदिर वाली गली में घर के बाहर बैठे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसके पिता को चपेट में लिया। कार बेकाबू होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। उसके बाद चालक कार को छोड़कर भाग गया। उसके पिता को पीजीआइ रेफर कर दिया गया। पिता को अस्पताल जाने के बाद कार चालक उनके घर पहुंचा जहां उसकी मां व बच्चे मौजूद थे।

चालक न उसके साथ अभद्रता की। शोर सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपित भाग गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, बड़ी औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक स्थित प्लाट नंबर 237 में काम करते समय छत से गिरकर घायल हुए कामगार की रोहतक पीजीआइ में इलाज के दौरान मौत हो गई। प. बंगाल हाल पिपली खेड़ा के मूल निवासी रबील हुसैन ने बताया कि वह दो महीने पहले पिपली खेड़ा आए थे। उसके पिता बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री नं. 237 में बेलदार थे। 4 अक्टूबर को उसके पिता मोसीन फैक्ट्री की छत पर काम करते हुए गिरकर घायल हो गए थे।

chat bot
आपका साथी