Kisan Andolan: कुंडली बार्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों के टेंट में लगी आग

कुंडली बार्डर पर शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों के टेंट में आग लग गई। टेंट में तीन किसान सो रहे थे जो आग लगते ही बाहर आ गए। आग से कूलर और पंखा जल गए जबकि बाहर खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 10:51 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 10:54 AM (IST)
Kisan Andolan: कुंडली बार्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों के टेंट में लगी आग
Kisan Andolan: कुंडली बार्डर पर किसान प्रदर्शनकारियों के टेंट में लगी आग

नई दिल्ली/सोनीपत [डीपी आर्य]। दिल्ली-एनसीआर के कुंडली बार्डर पर शनिवार सुबह प्रदर्शनकारियों के टेंट में आग लग गई। टेंट में तीन किसान सो रहे थे जो आग लगते ही बाहर आ गए। वहीं, इस आग के चलते कूलर और पंखे जल गए, जबकि बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल भी आग की चपेट में आ गई। उधर, आग की इस घटना को प्रदर्शनकारियों ने किसी शरारती तत्व की साजिश बताया है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया था।

मिला जानकारी के मुताबिक, कुंडली बार्डर पर शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे टीडीआइ माल के सामने प्रदर्शनकारियों के एक टेंट में अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग फैल गई। आसपास बहुत सारे टेंट हैं, जिससे आग की घटना से अफरा तफरी मच गई। जिस टेंट में आग लगी थी वह कुरुक्षेत्र के अथीरा गांव के लोगों का है। इसमें तीन व्यक्ति सो रहे थे। शोर शराबा सुनकर वह बाहर आ गए। आग से एक पंखा, एक कूलर, एक मोटरसाइकिल जल गई। आग को वहां, मौजूद लोगों ने बुझा दिया। किसानों ने आगजनी को शरारती तत्व की साजिश बताया है। मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का मानना है कि आग शार्ट-सर्किट के कारण लगी है। जिस स्थान पर टेंट लगा हुआ है, वहां पर किसी बाहरी व्यक्ति के पहुंचने की जानकारी नहीं है। आग को सबसे पहले एक कार में जा रहे राहगीरों ने देखा।

उन्होंने शोर मचाकर टेंट में सो रहे लोगों को बाहर निकाला। आग लगने और शोर-शराबा होने पर आसपास के टेंटों में सो रहे लोग भी बाहर आ गए। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाया, इससे वह आसपास के अन्य टेंट में नहीं फैल सकी। टेंट में रहने वालों ने पुलिस कोई शिकायत नहीं दी है। उसके बावजूद पुलिस ने टेंट के आसपास और उस ओर के रास्ते पर लगे सीसीटीवी की फुटेज चेक करनी शुरू कर दी है। एसएचओ कुंडली रवि कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में आग लगाए जाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।

chat bot
आपका साथी