मनीष नरवाल और उसके भाई शिवा व बहन शिखा का गांव कथूरा में भव्य सम्मान

टोक्यो पैरा ओलिपिक में शूटर मनीष नरवाल का गांव कथूरा में भव्य सम्मान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:24 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:24 PM (IST)
मनीष नरवाल और उसके भाई शिवा व बहन शिखा का गांव कथूरा में भव्य सम्मान
मनीष नरवाल और उसके भाई शिवा व बहन शिखा का गांव कथूरा में भव्य सम्मान

जागरण संवाददाता, गोहाना : टोक्यो पैरा ओलिपिक में शूटर मनीष नरवाल का गांव कथूरा में भव्य सम्मान किया गया। मनीष ने शूटिग में 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल के इवेंट में भाग लिया था। मनीष 10 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में पहले ही मैच में हार गए। हार के साथ ही वे इस इवेंट से बाहर हो गए थे। उन्होंने अपनी हार से सबक लिया और कमियों की पहचान की। कुछ समय बाद शुरू हुए 50 मीटर एयर पिस्टल के इवेंट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पैरालिपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था। मनीष बोले उन्होंने खुद को कभी दिव्यांग ही नहीं समझा। कथूरा में क्षेत्र के लोगों ने मनीष के साथ उनके छोटे भाई शिवा नरवाल व बहन शिखा नरवाल का भव्य सम्मान किया। शिवा व शिखा ने पेरु में हुई जूनियर विश्व चैंपियनशिप में शूटिग में स्वर्ण पदक जीते थे। समारोह में कथूरा के प्रमुख खिलाड़ी व अधिकारी शामिल हुए।

मूलरूप से गांव कथूरा के मनीष नरवाल और उनका परिवार हाल में फरीदाबाद में रहता है। मनीष के छोटे भाई शिवा नरवाल व बहन शिखा नरवाल ने पेरू में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में प्रतिभा का लोहा मनवाया था। शिवा नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक और शिखा नरवाल ने 50 मीटर फ्री पिस्टल में स्वर्ण, 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में स्वर्ण और 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड में रजत पदक जीता था। मनीष, शिवा व शिक्षा और उनके पिता दिलबाग सिंह नरवाल व मां संतोष रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे गोहाना में सिचाई विभाग के विश्रामगृह में पहुंचे। यहां पर उनको गांव कथूरा के रहने वाले हरियाणा पुलिस में डीआइजी ओमप्रकाश नरवाल, नरवाल खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भलेराम नरवाल, डा. कपूर सिंह नरवाल, डीएसपी सोनू नरवाल, अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज विकास परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल समेत सैकड़ों लोगों ने तीनों खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। तीनों को खुली जीप में बैठाकर गांव कथूरा में नरवाल खाप के मुख्यालय नरवाल भवन में ले जाया गया। वहां पर क्षेत्र के लोगों ने तीनों का भव्य स्वागत किया। समारोह की अध्यक्षता नरवाल खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष भलेराम नरवाल ने की। विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक तजेंद्र नरवाल, नवाब अली नरवाल, डीएसपी शमशेर नरवाल, कबड्डी खिलाड़ी जगदीश नरवाल, सुरजीत नरवाल, रणबीर नरवाल, तकदीर ठेकेदार, सोमी पहलवान, राजा ठेकेदार ने तीनों खिलाडि़यों व उनके माता-पिता को सम्मानित किया। मां की आंखें हुई नम बोली बेटे पर गर्व

मनीष की मां संतोष ने कहा कि जब मनीष का जन्म हुआ तो वे दिव्यांग थे, जिस पर बहुत धक्का लगा था। अब बेटे ने वो कर दिया है जो कभी सोचा नहीं था। इतना कहते हुए संतोष की आंखें नम हो गईं और बोली बेटे पर गर्व है। अगले ओलिपिक में पदक जीतने का लक्ष्य

मनीष नरवाल और उनके भाई व बहन ने कहा कि तीनों का अगला लक्ष्य आगामी ओलिपिक में पदक जीतने का है। वे लक्ष्य और सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करने में कसर नहीं छोड़ेंगे। शिवा व शिक्षा ने कहा कि उन्होंने अपने भाई मनीष से शूटिग खेलने की प्रेरणा मिली। मनीष ने कहा कि वे पहले फुटबाल व दौड़ में भाग लेते थे। 2016 में पिता दिलबाग सिंह ने शूटिग के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी