बिजली निगम लगाएगा गोहाना में 268 नए ट्रांसफार्मर, मुख्यालय को भेजी मांग

बिजली निगम द्वारा गोहाना डिवीजन में अधिक दबाव वाले ट्रांसफार्मरों की जगह पर नए ट्रांसफार्मर लगाएगा और कुछ ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:04 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:04 PM (IST)
बिजली निगम लगाएगा गोहाना में 268 नए ट्रांसफार्मर, मुख्यालय को भेजी मांग
बिजली निगम लगाएगा गोहाना में 268 नए ट्रांसफार्मर, मुख्यालय को भेजी मांग

संवाद सहयोगी, गोहाना: बिजली निगम द्वारा गोहाना डिवीजन में अधिक दबाव वाले ट्रांसफार्मरों की जगह पर नए ट्रांसफार्मर लगाएगा और कुछ ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए निगम अधिकारियों ने मुख्यालय के पास करीब 268 ट्रांसफार्मरों की मांग भेजी है। वहीं गोहाना की चारों डिवीजनों में पुराने ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर ट्रांसफार्मरों पर अधिक दबाव रहता है जिसके चलते अघोषित कट लगते रहते हैं। ओवरलोड (अधिक दबाव) के चलते ट्रांसफार्मर अधिक खराब होते हैं जिससे उपभोक्ताओं व निगम को नुकसान उठाना पड़ता है। निगम को नुकसान से बचने के लिए और उपभोक्ताओं को अघोषित कटों से राहत देने के लिए गोहाना की चारों डिवीजनों में 268 नए ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। नए ट्रांसफार्मरों का प्रस्ताव बना कर मुख्यालय के पास भेज दिया है। गोहाना में चार डिवीजन आती हैं। जिसमें गोहाना सब डिवीजन, कथूरा डिवीजन, गोहाना सब अर्बन व फरमाना डिवीजन हैं। ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने के लिए 120 ट्रांसफार्मर और बार-बार खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों के लिए 148 नए ट्रांसफार्मर की मांग भेजी है। किस डिवीजन के लिए कितने ट्रांसफार्मर की मांग भेजी

गोहाना : 98 नए ट्रांसफार्मर

सब अर्बन डिवीजन : 108 नए ट्रांसफार्मर

कथूरा डिवीजन के लिए : 45 नए ट्रांसफार्मर

फरमाणा डिवीजन के लिए : 17 नए ट्रांसफार्मर की मांग भेजी है। गोहाना क्षेत्र के लिए 268 नए ट्रांसफार्मर की मांग भेजी है। जैसे ही नए ट्रांसफार्मर मिलेंगे तुरंत ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

-डीएस छिक्कारा, एक्सईएन, बिजली निगम, गोहाना

chat bot
आपका साथी