अब कुंडली और गन्नौर में भी एक फोन करने पर उठेगा कूड़ा

नगरपालिका कुंडली और गन्नौर ने शहर की सफाई व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए फोन काल पर सफाई कर्मी उपलब्ध कराने की तैयारी की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:19 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:19 PM (IST)
अब कुंडली और गन्नौर में भी एक फोन करने पर उठेगा कूड़ा
अब कुंडली और गन्नौर में भी एक फोन करने पर उठेगा कूड़ा

संवाद सहयोगी, राई : नगरपालिका कुंडली और गन्नौर ने शहर की सफाई व्यवस्था को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए फोन काल पर सफाई कर्मी उपलब्ध कराने की तैयारी की है। अब अगर कुंडली शहर में कहीं पर भी शहरवासियों को गंदगी नजर आती है तो सिर्फ एक काल कर गंदगी का उठान करवा सकेंगे। योजना को धरातल पर अमलीजामा पहनाए जाने के लिए नगरपालिका ने न केवल मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं बल्कि एक टास्क फोर्स का गठन कर योजना की ट्रैकिग करने की जिम्मेदारी भी अधिकारियों को सौंप दी है।

इन नंबरों पर दी जा सकती है सूचना

कुंडली नगरपालिका द्वारा 7503783225, 7027101292 मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर शहर के किसी भी हिस्से से गंदगी उठाने को लेकर काल की जा सकती है। इसके अलावा शहरवासी स्वच्छता एप और स्वच्छ हरियाणा एप पर भी अपनी समस्या अपलोड कर सकते हैं। गंदगी उठाने का समय तीन घंटे का निर्धारित किया गया है। हमने सफाई निरीक्षक विरेंद्र कुमार की अगुवाई में टास्क फोर्स का गठन कर दिया है। अब टीम फील्ड में उतरकर काम करने के लिए तैयार है। शहरवासी भी इस योजना में सहयोग करें और शहर का स्वच्छ रखें।

- पवित्र गुलिया, सचिव, नगरपालिका, कुंडली

गन्नौर में इन नंबरों पर करें फोन

अगर गन्नौर में कहीं भी कूड़े के ढेर लगे दिखाई दें और सफाई करने वाले कर्मचारी काम पर न आएं तो इस समस्या के समाधान के लिए नगर पालिका ने शहरवासियों के लिए मोबाइल नंबर जारी किए हैं। नगर पालिका सचिव प्रदीप खर्ब ने बताया कि इन मोबाइल नंबर पर आने वाली शिकायतों पर तुरंत समाधान होगा और इसके लिए सफाई निरीक्षक पोषण मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। साथ में स्वच्छ हरियाणा एप पर आने वाली शिकायत का नगर पालिका तीन घंटे के अंदर समाधान करेगी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ हरियाणा एप को लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें। उस एप पर शहर के लोग अपने क्षेत्र की समस्या की फोटो लोकेशन के साथ डाल दें। इसके बाद एप पर आने वाली हर समस्या का समाधान शहरवासी नगरपालिका सफाई कर्मचारी जयप्रकाश के नंबर 9992648379, संदीप के नंबर 8930869360, नवीन के नंबर 9050000858, प्रेम के नंबर 9813538371, सुनील के नंबर 72274436180, संजय के नंबर 98124820660 और रूपचंद के मोबाइल नंबर 8930414204 पर फोन करके अवगत करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी