हरियाणा एक गौरवशाली प्रदेश, देश ही नहीं दुनिया में बनाई पहचान : एसीएस

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिधलान में शुक्रवार को डा. राजबीर दहिया द्वारा अमेरिका में संचालित संस्था यूनाइटेड स्टेट्स दहिया एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से 32वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र कुमार रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:14 PM (IST)
हरियाणा एक गौरवशाली प्रदेश, देश 
ही नहीं दुनिया में बनाई पहचान : एसीएस
हरियाणा एक गौरवशाली प्रदेश, देश ही नहीं दुनिया में बनाई पहचान : एसीएस

संवाद सहयोगी, खरखौदा : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिधलान में शुक्रवार को डा. राजबीर दहिया द्वारा अमेरिका में संचालित संस्था यूनाइटेड स्टेट्स दहिया एजुकेशन सोसायटी के माध्यम से 32वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र कुमार रहे। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से सम्मानित किया। इस दौरान मंच संचालन किरण डारोलिया व सुनील हुड्डा ने किया।

कार्यक्रम को संस्था संचालक डा. राजबीर दहिया ने अमेरिका से वीडियो कालिग के माध्यम से संबोधित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि डा. राजबीर दहिया द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को पिछले 32 सालों से लगातार नकद पुरस्कार से सम्मानित करते हुए शिक्षा के प्रति अपना अनुकरणीय योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह भी ग्रामीण आंचल से हैं, जब उन्होंने डा. दहिया से बात की तो अच्छा लगा कि वह कामयाबी के पथ पर अग्रसर होते हुए भी अपनी जड़ों को नहीं भूले हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण आंचल से पढ़-लिखकर लोगों ने बड़े से बड़े पदों को सुशोभित करने का काम किया है। हरियाणा एक गौरवशाली प्रदेश है, हरियाणवी लोग देश के किसी भी कोने में रहते हों, अपने हरियाणा को नहीं भूलते हैं। यह परंपरा हर क्षेत्र में होनी चाहिए। इस दौरान उपायुक्त ललित सिवाच, संस्था चेयरमैन डा. रविद्र सिंह अहलावत, जयपाल दहिया, योगेश दहिया, अनिल दहिया, जिला शिक्षा अधिकारी प्रोमिला भारद्वाज, प्रिसिपल डाइट बीसवां मील कुलदीप दहिया, उप जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, बीईओ रचना बाना, बिजेंद्र नरवाल, सोनिया हुड्डा, वीना, राजेंद्र, नरेंद्र, संजय, सतीश, प्रवीन, अंबिका, योगेंद्र व राकेश मौजूद रहे।

ऐसे दी गई इनाम राशि :

संस्था द्वारा नौवीं से 12वीं कक्षा में पहला स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 20 हजार रुपये, दूसरा स्थान पाने वाले को 15 हजार रुपये व तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये दिए गए, जबकि छठी से आठवीं कक्षा में पहले स्थान के लिए 15, दूसरा स्थान के लिए 10 हजार व तीसरा स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये का नकद इनाम दिया। वहीं, पहली से पांचवीं तक पहले स्थान पाने वाले विद्यार्थी को 10 हजार, दूसरे स्थान वाले को पांच व तीसरा स्थान पाने वाले को तीन हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया।

chat bot
आपका साथी