ब्रह्म शक्ति स्कूल में मनाई गई दादा निहालचंद जयंती

ब्रह्मशक्ति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थाना कलां में प्रसिद्ध सांगी व क्रांतिकारी लोक कवि दादा निहालचंद की 134वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 03:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 03:22 PM (IST)
ब्रह्म शक्ति स्कूल में मनाई गई दादा निहालचंद जयंती
ब्रह्म शक्ति स्कूल में मनाई गई दादा निहालचंद जयंती

संवाद सहयोगी, खरखौदा : ब्रह्मशक्ति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थाना कलां में प्रसिद्ध सांगी व क्रांतिकारी लोक कवि दादा निहालचंद की 134वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान एक विचार-गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए। हरियाणा ग्रंथ अकादमी के उपाध्यक्ष व निदेशक डा. विरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व निदेशक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, भारत सरकार डा. धर्मबीर शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्यातिथि डा. धर्मवीर शर्मा ने कहा कि दादा निहालचंद का सांग के उद्भव व विकास में अतुलनीय योगदान रहा है। अपनी संस्कृति के अटूट हिस्से सांग को जीवित रखने के लिए जरूर है कि हम दादा निहालचंद को ज्यादा से ज्यादा पढ़े और उनका अनुसरण करें। कार्यक्रम के अध्यक्ष डा. विरेंद्र सिंह चौहान ने कहा क हमारी सांग परंपरा बहुत ही प्राचीन है, जिसे बढ़ावा देने के लिए दादा निहालचंद ने बहुत-सी रचनाएं लिखकर इस कार्य को आगे बढ़ाने के साथ-साथ अपनी संस्कृति एवं लोक परंपरा को काफी प्रोत्साहन दिया। उनकी क्रांतिकारी रचनाओं ने देश के युवाओं में आजादी का जोश भरने का महान कार्य किया। ऐसी महान विभूतियों को हमें सदा याद रखना चाहिए। इसके साथ ही प्रसिद्ध लोक साहित्यकार डा. पूर्णचंद शर्मा, प्रोफेसर सुधीर शर्मा, आकाशवाणी केंद्र रोहतक के पूर्व निदेशक धर्मपाल मलिक, डा. शमीम व प्रसिद्ध सांगी विष्णुदत्त जैसे विद्वानों ने भी दादा निहालचंद की क्रांतिकारी एवं सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करने वाली रचनाओं का गुणगान किया। आकाशवाणी, रोहतक वरिष्ठ उद्घोषक संपूर्ण सिंह ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में डा. वीरेंद्र सिंह चौहान ने छात्रों से इस विषय से संबंधित प्रश्न पूछे तथा सही जवाब देने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। विद्यालय चेयरमैन ओपी रंगा व प्राचार्य रामबीर सिंह के साथ ही अन्य स्टाफ सदस्य भी इस दौरान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी