किडौली को हरा नांदल की टीम बनी विजेता

गांव पहलादपुर किडौली में नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:31 PM (IST)
किडौली को हरा नांदल की टीम बनी विजेता
किडौली को हरा नांदल की टीम बनी विजेता

संवाद सहयोगी, खरखौदा : गांव पहलादपुर किडौली में नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 42 किलोभार वर्ग में 26 टीमों ने हिस्सा लिया। मुख्यातिथि प्रो-कबड्डी के खिलाड़ी सुरेंद्र नाडा ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में नांदल गांव की टीम ने 24 के मुकाबले 26 अंक लेकर पहला स्थान पाया और 61 सौ रुपये का इनाम जीता। किडौली ने दूसरे स्थान पर रहकर 31 सौ रुपये व लाखनमाजरा ने तीसरा स्थान पाकर 11 सौ रुपये का इनाम जीता। योगेश दहिया उर्फ लीला गढ़ी सिसाना ने कहा कि आज खेल के मायने बदल गए हैं। पहले जहां सिर्फ खुद को स्वस्थ रखने के लिए खेला जाता था, वहीं, आज इससे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है। युवा इसे आज व्यवसाय के रूप में भी अपना रहे हैं। युवाओं को चाहिए कि वे पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी कड़ी मेहनत करें, ताकि मुकाम हासिल कर सकें। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रविद्र दहिया, पहलवान सोमवीर, प्रमोद कुमार, कोच हरेंद्र दहिया, पहलवान सतीश, कोच सुरेंद्र, रवींद्र दहिया, शिव कुमार, मोहित कुमार, विक्की, भगत, सत्य प्रकाश, मुकेश, अमरजीत आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी