खरखौदा में जाम हुआ आम, काफी देर फंसी रही एंबुलेंस

राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण रूट डायवर्ट होने से शहर में वाहनों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण लोगों को इन दिनों काफी परेशानी हो रही है। वाहनों के शहर के बीच से होकर गुजरने से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:50 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:50 PM (IST)
खरखौदा में जाम हुआ आम, काफी देर फंसी रही एंबुलेंस
खरखौदा में जाम हुआ आम, काफी देर फंसी रही एंबुलेंस

संवाद सहयोगी, खरखौदा : राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के कारण रूट डायवर्ट होने से शहर में वाहनों की संख्या बढ़ गई है। इस कारण लोगों को इन दिनों काफी परेशानी हो रही है। वाहनों के शहर के बीच से होकर गुजरने से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को भी जाम में एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही। खरखौदा से होकर गुजरने वाले 334बी राष्ट्रीय राजमार्ग का शहर के बाईपास पर निर्माण कार्य होने के चलते वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है, लेकिन वाहनों को बाईपास से आवाजाही करने को कहने के बावजूद वाहन चालक शहर से होकर गुजर रहे हैं, जिससे शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। शुक्रवार को भी जाम लगने के कारण उसमें एक एंबुलेंस फंस गई, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शहरवासियों की प्रशासन से मांग है कि वाहनों को शहर के अंदर से गुजारने की बजाए बाईपास से भेजा जाए, क्योंकि वाहनों के शहर से होकर गुजरने से ना केवल जाम लग रहा है बल्कि प्रदूषण भी फैल रहा है।

chat bot
आपका साथी