संशो..लूट की फिराक में आए अंतरराज्यीय बदमाश दबोचे

बगदमाशों की पहचान दिल्ली के हरेवली क्षेत्र के रहने वाले रोहित उर्फ पहलवान और मयंक के रूप में हुई। इनकी तलाशी में पुलिस को दोनों के पास से एक-एक अवैध पिस्तौल और कारतूस मिले।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 06:26 PM (IST)
संशो..लूट की फिराक में आए अंतरराज्यीय बदमाश दबोचे
संशो..लूट की फिराक में आए अंतरराज्यीय बदमाश दबोचे

जागरण संवाददाता, सोनीपत : सीआइए-2(अपराध जांच शाखा) की टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह के शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश दिल्ली के हरेवली इलाके के रहने वाले हैं। आरोपितों ने लूटपाट करने, रंगदारी मांगने, वाहन लूटने और जानलेवा हमला करने की सात वारदात करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। उनके पास से दो अवैध हथियार और दिल्ली से लूटी गई नौ लाख रुपये मूल्य की बाइक बरामद की गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपासना सिंह ने पत्रकारों को बताया कि सीआइए-2 की टीम रविवार शाम को गश्त पर थी। सीआइए-2 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने एक टीम को एएसआइ संदीप सिंह के नेतृत्व में गन्नौर क्षेत्र में भेजा था। टीम को नमस्ते चौक के पास सूचना मिली कि दो बदमाश लूटपाट करने की फिराक में घूम रहे हैं। टीम ने सूचना के आधार पर घेराबंदी शुरू कर दी। वहां पर दो युवक एक बाइक से पहुंचे। पुलिस टीम ने उनसे पूछताछ की तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। तलाशी में दोनों के पास से एक-एक अवैध पिस्तौल और कारतूस मिले। एएसपी उपासना सिंह ने बताया कि आरोपितों की पहचान दिल्ली के हरेवली के रहने वाले रोहित उर्फ पहलवान और मयंक उर्फ शशीकांत के रूप में हुई। उनके पास से दिल्ली से पांच महीने पहले लूटी गई कावासाकी बाइक बरामद की गई है। उसकी कीमत नौ लाख रुपये है।

..

आरोपितों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपराध की नौ वारदात को अंजाम दिया है।

- 17 जुलाई 2021 को थाना खरखौदा क्षेत्र में बैंक प्रबंधक की केटीएम बाइक लूटी

- जुलाई 2021 में दिल्ली के नरेला से स्पेलेंडर बाइक लूटी

- दिल्ली के गांव लाडपुर डबास में रंगदारी न देने पर सागर नाम के युवक की हत्या का प्रयास

- अगस्त 2021 में दिल्ली के गांव घोघा में 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण लूटे

- जुलाई 2021 में दिल्ली के गांव घोघा में पल्सर बाइक लूटी

- जुलाई 2021 में दिल्ली के नरेला में मंदिर के पास से बैंक में लूटपाट का प्रयास किया

- लगभग पांच महीने पहले दिल्ली के गांव बवाना में एक फैक्ट्री से लगभग नौ लाख रुपये मूल्य की कावासाकी बाइक लूटी

- दिल्ली के मंडावली थाने में 2020 में रंगदारी मांगने का अभियोग पंजीकृत

- दिल्ली के थाना कंजीवली में 2020 में कार लूटने का अभियोग पंजीकृत

..

दोनों बदमाश शातिर हैं। उन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दिल्ली के बाद अब उन्होंने सोनीपत में अपराध करना शुरू किया है। वह लूटपाट करने की फिराक में आए थे। आरोपितों को दो दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

- उपासना सिंह, एएसपी, सोनीपत।

chat bot
आपका साथी